दोस्तों ये वक्त है आस्तीन के साँपों तुच्छ और टुच्ची राजनीति करने वाले नेहरुवियन अवशेषी कुनबे को पहचानने का। इन्हें हर स्वदेशी चीज़ से चिढ़ है चाहे मामला देश के शीर्ष साइंसदानों के अनथक प्रयासों के बाद रिकॉर्ड समय में प्रस्तुत की गई वैक्सीन का हो ,हमारे देश के शीर्ष शौर्य के प्रतीकों जाबांजों के स्वाभिमान का हो या कुछ और। मोदी ग्रंथि से ग्रस्त इन लोगों को यह इल्म ही नहीं है यह भारत राष्ट्र की अवमानना करते करते खुद अपनी ही नज़रों में गिर चुके हैं। इस ज़मानती अवशेषी कुनबे के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है अपनी भंडास निकाल रहे हैं देश और देश वासियों के साथ।
इस तिकड़ी (राहुल -प्रियंका -सोनिया )को किसी ने आज तक वैक्सीन लगवाते नहीं देखा है। किसी ने देखा हो तो कृपया बतलाये।
अडानी -अम्बानी को दिन रात पानी पी पी कर कोसने वाले इन दिनों क्या कर रहें हैं किस कदर बौखलाए हुए हैं जबकि पूरा विश्व ,विकसित दुनिया भारत को संकट की इस घड़ी में टेका लगाने को आगे आये हैं ये तिकड़ी लाशों के सर पे चढ़के लाशों की सीढ़ी बनाके देश में अव्यवस्था और बे -चैनी फैलाने की जी जान से कोशिश कर रहें हैं।
रवीश कुमार सोच के कई मसीहा पत्रकार इनकी इस मुहिम में शामिल हैं। औरों को 'तू' खुद को 'आप' कहलवाने वाले स्वामी असत्यानन्द केजरीवाल भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं। वह और उनके तमाम सांसद ,विधायक अपनी शेव बनाके साबुन अन्य राज्यों तथा केंद्र के मुंह पे फेंक रहें हैं।
भारत -धर्मी समाज सब देख रहा है दर्ज़ कर रहा है अपने मानसी सीसी कैमरों पर. २०२२ में मज़ा चखायेगा इन शातिर राजनीति के धंधे बाज़ों को।
नयी दिल्ली, (भाषा) रिलायंस फाउंडेशन ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ 1,000 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्तपाल बना रहा है। इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी।
Read More News: चुनौतियां हजार..सरकार भी तैयार! सुविधाओं से सुधरेंगे हालात या सिस्टम को चला रहे अधिकारियों की मंशा से ?
फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा। उसके बाद 600 बिस्तरों का केंद्र जामनगर में ही दूसरे केंद्र पर अगले दो सप्ताह में बनाया जाएगा।
Saudi Arabia sends oxygen to India to overcome acute shortage
The urgent supply shipment is being undertaken in coordination with India’s Adani group and Linde company. (Twitter: Indian Embassy Riyadh)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें