मंगलवार, 18 सितंबर 2018

अ-रक्त -ता से पैदा होने वाला अल्पकालिक दिमागी दौरा ( Transient ischemic attack (TIA)?

अ-रक्त -ता से पैदा होने वाला अल्पकालिक दिमागी दौरा ( Transient ischemic attack (TIA)?
यह स्ट्रोक या आघात की वह क्षणिक समझे जाने वाली अवस्था है जिसमें आघात या दिमागी के दौरे के लक्षण अल्पकाल के लिए ही प्रकट होते हैं।फिर विलुप्त भी हो जाते हैं। इसमें दिमाग के एक हिस्से में अल्पकाल के लिए रक्तापूर्ति का अभाव हो जाता है.कमीबेशी आ जाती है ,पूरा खून नहीं पहुँचता है इस हिस्से तक क्षण भर या फिर चंद मिनिटों के लिए। 
रक्तापूर्ति अभाव स्ट्रोक (इस्केमिक स्ट्रोक )की तरह ही इसका  कारण किसी कचरे के रक्तसंचार में आ जाने से रक्त का प्रवाह का हमारे स्नायुविक तंत्र के किसी हिस्से को बाधित होना न पहुंच पाना  बनता है लेकिन क्योंकि यह रक्ताभाव अल्पकालिक ही होता है इसलिए स्नायु प्रणाली के ऊतकों को किसी भी बिध स्थाई नुकसानी नहीं उठानी पड़ती है।  
इस हल्के में मत लीजिये न्यूरोलॉजिस्ट (स्नायुतन्त्र विज्ञान के माहिर )के पास फ़ौरन पहुंचकर जांच करवाइये ताकि किसी भी संभावित बड़े दौरे को मुल्तवी रखा जा सके।पूरे लक्षणों के साथ प्रकट होने वाले उग्र रूप दौरे से दिमागी ऊतकों (न्यूरानों )को स्थाई नुकसानी उठानी पड़ती है। 
इस अल्पकालिक दौरे का  एक अर्थ यह भी हो सकता है या तो दिमाग को जाने वाली कोई धमनी संकरी पड़  गई है या आंशिक तौर पर अवरुद्ध  हुआ चाहती है। इसका एक अर्थ यह भी निकल सकता है के थक्के(क्लॉट ) की वजह आपके दिल में है कहीं मौजूद हो सकती है। 
  
A transient ischemic attack (TIA) — sometimes known as a ministroke — is a temporary period of symptoms similar to those you'd have in a stroke. A temporary decrease in blood supply to part of your brain causes TIAs, which may last as little as five minutes.
Like an ischemic stroke, a TIA occurs when a clot or debris blocks blood flow to part of your nervous system — but there is no permanent tissue damage and no lasting symptoms.
Seek emergency care even if your symptoms seem to clear up. Having a TIA puts you at greater risk of having a full-blown stroke, causing permanent damage later. If you've had a TIA, it means there's likely a partially blocked or narrowed artery leading to your brain or a clot source in the heart.
It's not possible to tell if you're having a stroke or a TIA based only on your symptoms. Even when symptoms last for under an hour, there is still a risk of permanent tissue damage.

1 टिप्पणी:

Rohitas Ghorela ने कहा…

सार्थक पोस्ट.

यदि इसको समय पर न दिखाया जाए तो लकवा जेसी भयंकर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.
बेकरारी से वहशत की जानिब