बेंगलुरु से मेरा नाता शेखर जैमिनी की वजह से ही जुड़ा है। मेरे लिए अब बेंगलुरु का एक मतलब और भी हो गया है -
Ksct Cure For Incurables
Ksct मूलतया एक शोध केंद्र है जो 'हर्बल और कॉस्मिक - रे -ट्रीटमेंट ' भी मुहैया कराता है ला -इलाज़ घोषित किए जा
चुके जीवन शैली रोगों का।
धीरे -धीरे ना -उम्मीदों की उम्मीद बनने लगा है ये केंद्र। यहां व्यक्ति विशेष के लिए टेलर मेड (कस्टमाइज़्ड
)इलाज़ मयस्सर है ,हर आम और ख़ास को। शेखर जैमिनी बुनियादी तौर पर एक चिकित्सा साधक है।शोध कर्ता हैं।
आज मुल्क के कौने -कौन से हर वह व्यक्ति यहां पहुँच रहा है जो हर तरह के इलाज़ को आज़माकर जीवन से हताश हो
बैठा था।
यहां आकर लोगों की आस्था लौटती है। जीवन की आंच उनमें फिर से दहकने लगती है। जीवन और मृत्यु तो प्रारब्ध का
खेल है लेकिन जीवन की गुणवत्ता को निश्चय ही सुधारा जा सकता है। जीवन को फिर से रौशनी में लाया जा सकता है।
निरानंद हो चुके जीवन को फिर से आनंद के क्षण मुहैया करवाये जा सकते हैं।
इस नवजीवन का अनुभव उसको ही हो सका है जो बेंगलुरु के साफ़ सुथरे उपनगर विद्यारण्यापुरा स्थित इस केंद्र तक
पहुंचा है।
कहा जा सकता है और जो कहा जा सकता है वह कहा ज़रूर जाना चाहिए जहां मोदी जी ने आस्था खो चुके इस मुल्क
को उसकी आस्था लौटाई है शेखर जैमिनी ने आश्वस्ति खो चुके मरीज़ों को उनका जीवन के प्रति अनुराग।
बेंगलुरु मैं आवूं और जनआस्था के इस केंद्र को सलाम न करूँ तो ये मेरी खुद के साथ भी ज्यादती होगी। गत ३७ -३८
वर्षों से मैं सेहत के मुद्दों से सक्रिय तौर पर जुड़ा रहा हूँ जनप्रिय विज्ञान लेखन की मार्फ़त। आपके साथ साँझा किया हूँ
नवीनतम मुद्दे सेहत से जुड़े। आज 'Ksct ' भी।
जय श्रीकृष्णा !
सन्दर्भ -सामिग्री :
www.ksct.net
Ksct Cure For Incurables
Ksct मूलतया एक शोध केंद्र है जो 'हर्बल और कॉस्मिक - रे -ट्रीटमेंट ' भी मुहैया कराता है ला -इलाज़ घोषित किए जा
चुके जीवन शैली रोगों का।
धीरे -धीरे ना -उम्मीदों की उम्मीद बनने लगा है ये केंद्र। यहां व्यक्ति विशेष के लिए टेलर मेड (कस्टमाइज़्ड
)इलाज़ मयस्सर है ,हर आम और ख़ास को। शेखर जैमिनी बुनियादी तौर पर एक चिकित्सा साधक है।शोध कर्ता हैं।
आज मुल्क के कौने -कौन से हर वह व्यक्ति यहां पहुँच रहा है जो हर तरह के इलाज़ को आज़माकर जीवन से हताश हो
बैठा था।
यहां आकर लोगों की आस्था लौटती है। जीवन की आंच उनमें फिर से दहकने लगती है। जीवन और मृत्यु तो प्रारब्ध का
खेल है लेकिन जीवन की गुणवत्ता को निश्चय ही सुधारा जा सकता है। जीवन को फिर से रौशनी में लाया जा सकता है।
निरानंद हो चुके जीवन को फिर से आनंद के क्षण मुहैया करवाये जा सकते हैं।
इस नवजीवन का अनुभव उसको ही हो सका है जो बेंगलुरु के साफ़ सुथरे उपनगर विद्यारण्यापुरा स्थित इस केंद्र तक
पहुंचा है।
कहा जा सकता है और जो कहा जा सकता है वह कहा ज़रूर जाना चाहिए जहां मोदी जी ने आस्था खो चुके इस मुल्क
को उसकी आस्था लौटाई है शेखर जैमिनी ने आश्वस्ति खो चुके मरीज़ों को उनका जीवन के प्रति अनुराग।
बेंगलुरु मैं आवूं और जनआस्था के इस केंद्र को सलाम न करूँ तो ये मेरी खुद के साथ भी ज्यादती होगी। गत ३७ -३८
वर्षों से मैं सेहत के मुद्दों से सक्रिय तौर पर जुड़ा रहा हूँ जनप्रिय विज्ञान लेखन की मार्फ़त। आपके साथ साँझा किया हूँ
नवीनतम मुद्दे सेहत से जुड़े। आज 'Ksct ' भी।
जय श्रीकृष्णा !
सन्दर्भ -सामिग्री :
www.ksct.net
Ksct Cure For Incurables in Vidyaranyapura, Bangalore ...
www.justdial.com/Bangalore/ksct-cure-for-incurables.../080P123121901...
...
Shekhar Gemini | LinkedIn
https://in.linkedin.com/pub/shekhar-gemini/3/b79/b67Bengaluru Area, India - at KSCT - CURE FOR INCURABLES, BANGALOREat KSCT - CURE FOR INCURABLES, BANGALORE. Location: Bengaluru Area ...January 1986 – Present (29 years 2 months)BANGALORE. KSCT - CURE FOR ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें