रविवार, 26 अप्रैल 2015

भगवान ने बुद्धि का निम्नतम स्तर भी मनुष्य को ही दिया है

आज फेस बुक पर दिन में एक पोस्ट पढ़ी। लब्बोलुआब था :एक कांग्रेसी सोच के व्यक्ति मेरठ से सेवानिवृत्त हुए हैं। किसी बड़ी पोस्ट पर रहें हैं। नेपाल भूकम्प के लिए आप मोदी को कुसूरवार ठहराते हुए कहते हैं :
'यथा राजा तथा प्रजा ' ये भूकम्प मोदी की करनी का फल है।
कहने को ये सज्जन किस्म के व्यक्ति ये भी कह सकते थे -मोदी की ऊपर वाले से सांठ गाँठ थी। शेषनाग से कह दिया तू फ़न हिला दे। भूकम्प तो फिर आना ही था।
चलिए मान लिया भूकम्प तो मोदी की वजह से आया पर भैया जी प्रजा क्यों चाहेगी कि भूकम्प आये। अलबत्ता आप भी मेरठ वासी होने के नाते प्रजा का अंग हैं। क्या इसका आवाहन आपने तो नहीं किया।
भगवान ने बुद्धि का निम्नतम स्तर भी मनुष्य को ही दिया है। ऊपर से ये सज्जन कांग्रेसी सोच से ग्रसित भी हैं। करेला और नीमचढ़ा।

आप भी पढ़िए वह पोस्ट :
दोस्तोः-
कहते हैं कुत्ते की पूँछ को यदि 100 साल तक सीधी नलकी मे भी रखा जाय, तब भी सीधी नही हो सकती ।
मेरठ मेरे पडोस मे एक कट्टर कांग्रेसी रहता है ।वह उच्च पद से सेवानिवृत हुआ है।वह अकसर हर बात मे श्री मोदी जी की बुराइ ही करता है ।
कल शाम तो हद ही हो गयी जब उसने कहा " नेपाल मे भूकम्प मोदी के कारण आया है ,तर्क था जैसा राजा वसी ही प्रकृति "
कोन समझाये एेसे सिर फीरे कांग्रेसियों को ।

1 टिप्पणी:

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

उनकी वुद्धि का अपचय हो चुका है ...माँ कहती थी 'पागल कुछ भी कहता है 'l
काव्य सौरभ (कविता संग्रह ) --द्वारा -कालीपद "प्रसाद "