ॐ शान्ति
आध्यात्मिक शब्दावली :समापन क़िस्त
(४ ६ )शिव बाबा :निराकारज्योतिर्लिन्गम शिव को ही प्यार से शिव बाबा
कहते हैं हम बच्चे .
Shiv Baba :Shiva ,the Father
(४ ७ )श्रीमत :हमारे मंगल और शुभभविष्य के लिए बाप द्वारा हम बच्चों
को दी गई सीख .मन्त्र बाप का हमारे लिए :"मनमनाभाव ."ही है .
"
आध्यात्मिक शब्दावली :समापन क़िस्त
(४ ६ )शिव बाबा :निराकारज्योतिर्लिन्गम शिव को ही प्यार से शिव बाबा
कहते हैं हम बच्चे .
Shiv Baba :Shiva ,the Father
(४ ७ )श्रीमत :हमारे मंगल और शुभभविष्य के लिए बाप द्वारा हम बच्चों
को दी गई सीख .मन्त्र बाप का हमारे लिए :"मनमनाभाव ."ही है .
"
shrimat :Supreme directions revealed by God , considered to
carry auspicious omens.
carry auspicious omens.
(४ ८ )आत्म अभिमानी (आत्म अभिमानी होने का मतलब
,आत्मअभिमानता):
स्वयं को इस शरीर में मस्तक के बीच (भ्रू -मध्य ,जहां लोग तिलक /बिंदी
लगाते हैं )अकालतख़्त पर बैठी ,विराजमान ज्योति बिंदु स्वरूपा आत्मा
समझ औरों के साथ व्यवहार करना .उन्हें देह न देख आत्म रूप (शांत
,आनंद संसिक्त ,प्रेम संसिक्त आत्मा )ही बूझना समझना .
soul consciousness :to be in the awareness of the self as a
being of light seated in the centre of the forehead and to
interact with others in this consciousness.
"I" as self respect is soul consciousness ."I " as self -
arrogance is body consciousness.
(४ ९ )सूक्ष्म लोक (सूक्ष्म वतन ,सूक्ष्म दुनिया ):निराकारी दुनिया(मुक्ति
धाम ,आत्मलोक ,परम धाम या शान्तिधाम ,ब्रह्म लोक ,जहां सूरज चाँद
सितारा से परे स्वर्णिम लाल प्रकाश का डेरा है,जो हम सभी आत्माओं का
मूल वतन है ,परमात्मा का भी जो आवास है ) और
साकारी दुनिया के बीच एक सूक्ष्म वतन भी है जहां आवाज़ की दुनिया से
परे सिर्फ नीलाभ स्वच्छ प्रकाश का डेरा है वही सूक्ष्म लोक है यहीं पर हैं
ब्रह्मा ,विष्णु और महेश पुरियां .इस त्रिमूर्ति का संयुक्त आवास है सूक्ष्म
लोक .शिव रचता (रचनाकार ,सृजनहार)है इन तीनों का य़े रचना हैं
निराकार शिव की .
फरिश्तों की दुनिया है यह जिनका शरीर प्रकाश का है शुभ संकल्प से
संपन्न होतें हैं यहाँ सब काम .
subtle region : a realm of light between the incorporeal world
and the corporeal world.The activities of the subtle region
function through the power of pure thought and the power
of pure feelings .The subtle region is also referred to as the
angelic world.
(५ ० ) तिराहा :जहां तीन सड़कें मिलती हैं .इन जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं
बहुत होतीं हैं इसलिए भक्तों ने यहाँ पूजा करने की जगह बना दीं हैं ताकि
दुर्घटनाओं को कम किया जा सके .
बस आसपास किसी पेड़ के नीचे साईंबाबा की तस्वीर रख दो किसी और
पूज्य
की प्रतिमा रख दो बन गया पूजा स्थल .भारत में ऐसी जगहें आपको बहुत
मिल जायेंगी जहां लोग वृक्षों की भी पूजा करते हैं जल की भी ,वायु और
अग्नि की भी .
T -junction intersection :where three roads meet .In India
,such intersections are roads where frequent accidents occur
.Therefore ,devotees have created places there to perform
worship as a means of protection .
(५ १ )तमोप्रधान :जिस वक्त इस कायनात के तमाम कुदरती तत्व
निम्नीकृत होकर अपनी तात्विकता खोकर अधोअवस्था में आ जाते हैं
.अपनी गुणवत्ता खो देते हैं .आत्मा पर विकारों की पर्त-दर -पर्त चढ़ जाती
है .अज्ञान अन्धकार सृष्टि को अपने मायावी आवरण में आच्छादित कर
लेता है .जब घोर अव्यवस्था और अनैतिकता अनाचार ही शेष रह जाता है
मायारावण का राज्य सबको घेर लेता है इस वेला प्रकृति और पुरुष दोनों
को ही .
tamopradhan :the lowest state of human existence and of the
natural world ; a state of complete darkness of ignorance
,disorder and unrighteousness.when the entropy of the
universe becomes almost maximum .when there are more
ways of disorder than order entropy continue to increase.
(५२ )त्रेतायुग :समय चक्र या एक कल्प का दूसरा युग ,जिसे रजतकाल या
आधा स्वर्ग भी कहा जाता है .उच्च स्तरीय व्यवस्था रहती है इस समय
कायनात में लेकिन सर्वोच्चस्तरीय नहीं .प्रकृति और पुरुष सतो गुण लिए
रहते हैं
सतोप्रधान नहीं रहते हैं .सतयुग में जन्म लेते लेते जब आत्मा की २ ०
फीसद शक्तियां कम हो जातीं हैं तब आता है त्रेतायुग में चली आती है
.मनुष्य में
वैभवसम्पन्नता कला सम्पन्नता अभी भी रहती है लेकिन सतयुग से
थोड़ी कम रह जाती है .विकार यहाँ भी नहीं हैं .चन्द्र वंशी राजा राम का
राज्य यहीं है लेकिन यहाँ रावण नहीं है .वह तो होता ही कलियुग में है .लोग
जानते नहीं है .इस कालखंड की अवधि भी १ ,२ ५ ० वर्ष की है .आत्मा
अधिकतम १ २ मर्तबा यहाँ अपने वस्त्र बदलती है .प्रसव अभी भी
वेदनाहीन रहता है क्योंकि प्रकृति का हर तत्व सहयोग करता है .
Tretayug :the second of the four ages ,the Silver Age ,is called
semi-heaven .There is a high degree of order ,but it is not the
highest ;it is moderately less than Satyug .Its duraton is 1 ,2 5
0 years.The maximum number of births souls can take in
Tretayug is 1 2 .
(५ ३ )योग :योग का मतलब है आत्मा की परमात्मा से प्रीती उसकी सहज
याद सोते जागते हुए .
yoga :yoke ,link , or bond .Spiritual connection or union
achieved through remembrance .
(५ ४ )योगी :जो याद के रियाज़ से अध्यात्मशक्ति प्राप्त करता है संकल्प
को एक स्विच बना उस परमपिता से जुड़ता है जब चाहे तब .
yogi :one who practices connection or union through
remembrance.
5 टिप्पणियां:
अध्यात्म और प्रचलित धर्म की एक एक परत खोलती पोस्ट।
सर जी,एक अलग अंदाज़ में गज़ब की
प्रस्तुति ,अतिसुन्दर ज्ञान दर्शन
बेहतरीन , स्वबोधन और आत्म ज्ञान सर जी परत दर परत खोलती प्रस्तुति
बहुत गहरे रहस्य खोले हैं आपने.
रामराम.
योग का मतलब है आत्मा की परमात्मा से प्रीती उसकी सहज
याद सोते जागते हुए...
और ऐसा ही योग लगाना है हमें अगर सतयुग की स्थापना में अपना सहयोग देना है..
एक टिप्पणी भेजें