सूरदास जी ने लिखा है:
ऊधौ ,करमन की गति न्यारी.
सब नदियाँ जल भर भर रहियां सागर किस विधि खारी?
चँचल नैन दिये मिरगी (मृगी )को बन बन फिरत बिचारी.
उज्जवल पँख दिये बगुला को कोयल कीन्ही कारी
सूर श्याम....
कर्मों का खाता (भाग चार ):सामूहिक कर्म से सौभाग्य
बनता है किस्मत का लेखा बन जाता है सर्व के सहयोग
से किया गया कर्म। इस वक्त लौह युग (कलियुग)के इस चरण में दुखों के पहाड़ को परे धकेलने की ज़रुरत है। इसके लिए सबका सहयोग ज़रूरी है पावनता की ऊंगली लगी तो गोर्धन परबत को उठा लिया था ब्रज वासियों ने।
बाप बतलाते हैं इस वक्त प्रकृति की हर चीज़ पूरी तरह अस्त व्यस्त घोर अव्यवस्था की अवस्था में पहुँच रही है। यही वह वक्त है जब मैं आता हूँ आपके आवाहन पर इस दुखों के पहाड़ को सरक वाने। इसके लिए मैं सबसे पहले तुम्हारी आत्मा का परिशोधन करता हूँ जिस पर विकारों की जंग लग चुकी है।
आत्मा अपने मूल स्वरूप में आये प्रकृति को अपनी पावनता के शुभ स्पंदन दे तो बदलाव शुरू होवे। पदार्थ का स्वरूप बदले। मानवीय आत्मा के परिष्करण और परिशोधन के लिए शुभभावना प्रेरित शुभ और ऊर्ध्व गामी शुद्ध संकल्प ,शुभ विचार ,श्रेष्ठ मनोवृत्ति चाहिए। हमारी हवा पानी और मिट्टी तक ये शुभ स्पंदन निरंतर पहुंचे तो वायुमंडल बदले।
आज मेरे कितने ही बच्चे अपने सगे सम्बन्धियों के कुदरती आपदाओं की चपेट में मारे जाने पर आर्तनाद करते हुए पूछते हैं -बाबा। इस सबका कारण क्या है ?बाबा कहतें हैं अब ये कलियुग अपनी आखिरी साँसें गिन रहा है कितने ही लोग हैं जिनके पाप कर्मों का हिसाब किताब अभी बराबर नहीं हुआ है। बकाया है वह अब ऐसे ही चुक्तु होना है। अभी तुम और कैटरीना ,सैंडी जैसे बर्फीले तूफ़ान और केदार नाथ जैसे क्लाउड बष्ट देखोगे। कर्म भोग का उधार द्वापर से चला आ रहा है। हिसाब चुक्तु किए बिना कोई परमधाम जा न सके। हिसाब तो अभी बहुत बकाया है इसलिए आत्माएं जल्दी जल्दी वस्त्र बदल रहीं हैं अकाली मृत्यु को प्राप्त हो रहीं हैं। अब जन्म और मृत्यु दोनों ही दुःख संसिक्त हैं। जन्म भी दुःख भोग पूर्ण मृत्यु भी कष्टकारी ।
यह अकाली मृत्यु का चक्र (चक्रवात )इसीलिए जब तब आ रहा है। दूसरी तरफ हमारा हरेक ऊर्ध्वाधर विचार हरेक नेक काम नव निर्माण की नींव भी रख रहा है। नया ही तो पुराना होना है। एक नया तंत्र एक नै व्यवस्था इस ज़र्ज़र हो चुकी व्यवस्था में से ही पैदा होगी। इसीके लिए सर्व का सहयोग शुभ स्पन्दन शुभ भावना चाहिए ऊंचे ते ऊंचा कर्म चाहिए। ऊंची ते ऊंची चेतना और जागृति चाहिए। अपनी चैतन्य शक्ति को बतलाना होगा मैं आत्मा इस नवनिर्माण की वेला में आज जो भी पुण्य कर्म करूंगी वह कल की यादगार बन जाएगा मेरे ही भविष्य की विरासत भी भाग्य की बे -हद की लकीर भी । नवनिर्माण का साधन हरेक आत्मा को बनना होगा और कोई रास्ता नहीं है। बेशक यह एक गुरुतर दायित्व है लेकिन इसमें मुश्किल कुछ भी नहीं है क्योंकि मैं इस विश्व का रचता खुद तुम्हारे साथ हूँ। जब गाइड मैं हूँ तो तुम्हें फ़िक्र काहे का ?और फिर प्राप्ति भी तो स्वर्ग की होनी है। पहले मुक्ति धाम फिर समय चक्र की ओर फिर से वापसी।
फिर से सतयुग,त्रेता ,द्वापर कलियुग और फिर यही पुरुषोत्तम संगम
युग।समझा।
KARMA AND FORTUNE
Creating fortune through Karma
पुरुषोत्तम संगम युग को यह आशीष मिली हुई है :
एक अच्छे कर्म से यहाँ पद्मापदम प्राप्ति है। इस समय तुम अपना ऊँच ते
ऊँच भाग्य इन्हीं नेक कर्मों के द्वारा लिख सकते हो। तुम्हारे पूर्व के किये
हुए कर्म जैसे तुम्हारे आज के कर्मों की गुणवत्ता का निर्धारण करते हैं वैसे
ही
कल जो तुमने करने जा रहे हो उसकी लकीर आज ही खींच रहे हो। हमेशा
याद रहे ऊंचे ते ऊंचे कर्म लगातार करते जाने और ऊंचे ते ऊंचा फल प्राप्ति
की बुनियाद यह संगम युग ही बनता है इसी लिए तो इसे हीरा युग भी कहा
जाता है परिवर्तन युग या अमृत वेला भी। भविष्य के तुम्हारे सम्बन्धों पर
तुम्हारे तन मन और धन पर इसकी गहरी छाप पड़ती है।
ॐ शान्ति
(ज़ारी )
Get Daily Brahma Kumaris Murlis - BkMurlis.com |
Posted: 28 Jul 2013 09:54 PM PDT
View- 29-07-2013@@ KI MURLI HINDI ME
View- 29-07-2013@@ MURLI IN ENGLISH View- DIDI KI VISESTAYEN English MurliEssence: Sweet children, remember that all three, your Father, Teacher and Satguru, are combined and your mercury of happiness will rise and you will continue to follow His shrimat.Question: What is the first qualification of Brahmins? In which quality do Brahmins have to become experts? Answer: The first qualification of Brahmins is to study and teach others. Become expert in colouring others with knowledge. Even if someone insults or defames you, just keep trying to give them knowledge and you will see that they are definitely affected by it. Donate to those who are worthy of it. Be very cautious that the imperishable wealth doesn’t go to waste. Give money to others with great caution. Song: The rain of knowledge is on those who are with the Beloved. Essence for dharna: 1. Before you can belong to the most beloved Father, you have to become a complete destroyer of attachment. When your stage becomes strong, become engaged in service. 2. Let your heart have disinterest in this world. Be courageous in becoming pure. Be cautious and give donations to those who are worthy. Blessing: May you be a conqueror of matter and by staying in the stage of a master wear the rosary of co-operation from matter. Matter is now invoking you masters. The elements of nature will create upheaval everywhere but, wherever you masters of matter are, nature will become your servant and serve you. You simply have to become conquerors of matter, and matter will then garland you with the garland of co-operation. Wherever you conqueror of matter Brahmins place your feet and wherever your places are, no damage can be caused there. Storms will come, there will be tremors, but, whereas everything outside will be like a crucifix, here, it will be like a thorn. Everyone will come running to you for physical and spiritual support. Slogan: In order to experience alokik happiness and sweetness of the mind, stay in the stage of manmanabhav. Hindi Murliमुरली सार:- ”मीठे बच्चे – याद रखो हमारा बाप, टीचर और सतगुरू-तीनों ही कम्बाइन्ड है तो भी खुशी का पारा चढ़ेगा, उनकी श्रीमत पर चलते रहेंगे”प्रश्न:- ब्राह्मणों का पहला लक्षण कौन सा है? किस बात में ब्राह्मणों को एक्सपर्ट बनना है? उत्तर:- ब्राह्मणों का पहला लक्षण है पढ़ना और पढ़ाना। किसी पर भी ज्ञान का रंग चढ़ाने में बहुत-बहुत एक्सपर्ट बनो। भल कोई इन्सल्ट करे, गाली दे लेकिन कोशिश करके देखो तो उस पर असर जरूर होगा। पात्र देखकर दान देना है। अविनाशी धन भी व्यर्थ न जाये इसलिये बड़ी खबरदारी चाहिये। पैसा भी किसको सम्भाल से देना है। गीत:- जो पिया के साथ है…….. धारणा के लिये मुख्य सार:- 1) मोस्ट बिलवेड बाप का बनने के पहले पूरा-पूरा नष्टोमोहा बनना है। जब अवस्था पक्की हो तब सेवा में लगना है। 2) इस दुनिया से दिल का वैराग्य रख पवित्र बनने में बहादुर बनना है। दान बहुत खबरदारी से पात्र को देखकर करना है। वरदान:- मालिकपन की स्थिति में रह प्रकृति द्वारा सहयोग की माला पहनने वाले प्रकृतिजीत भव प्रकृति आप मालिकों का अब से आह्वान कर रही है, चारों ओर प्रकृति के तत्व हलचल करेंगे लेकिन जहाँ आप प्रकृति के मालिक होंगे वहाँ प्रकृति दासी बन सेवा करेगी सिर्फ आप प्रकृतिजीत बन जाओ तो प्रकृति सहयोग की माला पहनायेगी। जहाँ आप प्रकृतिजीत ब्राह्मणों का पांव होगा, स्थान होगा वहाँ कोई भी नुकसान नहीं हो सकता। तूफान आयेगा, धरनी हिलेगी लेकिन बाहर सूली होगा और यहाँ कांटा। सभी आपके तरफ स्थूल सूक्ष्म सहारा लेने के लिए भागेंगे। स्लोगन:- अलौकिक सुख व मनरस का अनुभव करना है तो मनमनाभव की स्थिति में रहो। Hinglish MurliMurli Saar : – ” Mithe Bacche – Yaad Rakho Humara Baap, Teacher Aur Satguru – Teeno Hi Combined Hai Toh Bhi Khushi Ka Para Chadega, Unki Shrimat Par Chalte Rahenge”Prashna : – Brahman Ka Pehla Lakshan Kaun Sa Hai ? Kis Baat Mei Brahman Ko Expert Bannna Hai ? Uttar : – Brahman Ka Pehla Lakshan Hai Padhna Aur Padhana. Kisi Par Bhi Gyaan Ka Rang Chadhane Mei Bahut – Bahut Expert Banno. Bhal Koi Insult Kare, Gaali De Lekin Koshish Karke Dekho Toh Us Par Asar Jarur Hoga. Paatra Dekhkar Daan Dena Hai. Avinashi Dhan Bhi Vyarth Na Jaye Isiliye Badi Khabardari Chahiye. Paisa Bhi Kisko Sambhal Se Dena Hai. Geet : – Jho Piya Ke Saath Hai. .. .. .. . Dharan Ke Liye Mukhya Saar : - 1 ) Motor Beloved Baap Ka Banne Ke Pehle Pura – Pura Nastomoha Bannna Hai. Jab Avastha Pakki Ho Tab Seva Mei Lagana Hai. 2 ) Is Dunia Se Dil Ka Vairagya Rakh Pavitra Banne Mei Bahadur Bannna Hai. Daan Bahut Khabardari Se Paatra Ko Dekhkar Karna Hai. Vardan : – Malikpan Ki Stith Mei Rah Prakruti Dwara Sahyog Ki Mala Pehenne Wale Prakritijeet Bhav Prakruti Aap Maliko Ka Aab Se Aahvan Kar Sahi Hai, Charo Aur Prakruti Ke Tatva Halchal Karenge Lekin Jaha Aap Prakruti Ke Malik Honge Waha Prakruti Dasi Ban Seva Karegi Sirf Aap Prakritijeet Ban Jao Toh Prakruti Sahyog Ki Mala Pehnayegi. Jaha Aap Prakritijeet Brahman Ka Pav Hoga, Sthan Hoga Waha Koi Bhi Nuksan Nahi Ho Sakta. Toofan Aayega, Dharni Hilegi Lekin Bahar Suli Hoga Aur Yaha Kaanta. Sabhi Aapke Taraf Stul Sukhshm Sahara Lene Ke Liye Aayenge. Slogan : – Alokik Sukh Va Manras Ka Anubhav Karna Hai Toh Manmanabhav Ki Stith Mei Raho. |
Posted: 27 Jul 2013 09:44 PM PDT
View- 28-07-2013@@ KI MURLI HINDI ME
View- 28-07-2013@@ MURLI IN ENGLISH २८ और २९ जुलाई की पूरी मुरली इन सेतुओं पर उपलब्ध है जो नीले रंग में दिए गए हैं। ॐ शान्ति। २ ८ जुलाई की मुरली में ब्राह्मण ब्रह्मा मुख वंशावली ब्रह्मा के मुख से ज्ञान सुनने के बाद जिन बच्चों का स्वभाव संस्कार बदल गया है जो ब्रह्मा एके गोद लिए बच्चे बन गए हैं उन्हें कहा गया है भौतिक ब्राह्मण (पंडों को नहीं ,ब्राहमण कुल पैदा लोगों को नहीं ) |
6 टिप्पणियां:
जुग जुग की यह राम कहानी...
सूरदास जी ने लिखा है:
उधो,करमन की गति न्यारी.
सब नदिया जल भर भर रहियां सागर किस विधि खारी?
चँचल नैन दिये मिरगी को बन बन फिरत बिचारी.
उज्वल पँख दिये बगुला को कोयल कीन्ही कारी
सूर श्याम....
सब करम का फेर है शर्माजी... बढ़िया पोस्ट.. लिखते रहिये..
मुरली पढवाने और सुनवाने के लिए बहुत बहुत आभार !
जी आदरणीय-
सामूहिक कर्म का अपना महत्त्व है-
सादर
एक सुंदर शब्द की सुंदर व्याख्या ....बहुत उम्दा आलेख
एक टिप्पणी भेजें