सोमवार, 7 नवंबर 2016

चुनाव टाई हुआ तो कैसे होगा अमेरिकी राष्ट्रपति का फैसला? - Edit Platter बीबीसी रेडियो के पूर्व संपादक शिवकांत बता रहे हैं कि अगर इस चुनाव का रिजल्ट वाकई टाई हो गया तो फिर कैसे चुना जाएगा अमेरिका का राष्ट्रपति। HINDI.EDITPLATTER.COM

अमरीकी राष्ट्रपतीय चुनाव के पेंच पर बेहतरीन रौशनी डाली है बीबीबीसी के पूर्व संपादक तथा वर्तमान में मीडिया कंपनी एडिट प्लेटर के कार्यकारी संपादक माननीय शिवकांत जी ने अब हम जैसे अबुद्ध लोगों को भी जो अभी तक इस उलझाव भरी अमरीकी राष्ट्रपतीय चुनाव प्रक्रिया से ना -वाकिफ थे इसके बारे न में कुछ इल्म ज़रूर हुआ है अपने सीधे सरल अंदाज़ में इतिहास के पूर्व -वृत्तांत बतलाते हुए शिवकांत जी ने मुकाबले के बराबर छूटने पर आने वाले बे -हद के उलझावों की तरफ इशारा किया है। आगे भी इस विषय में एडिट प्लेटर रौशनी डालता रहेगा यह बात बहुत आश्वश्त करती है। आखिर दुनिया का रुख उसकी दिशा और दशा क्या होगी ये आलमी दारोगा ही तय करता है। सांस रोक कर सुनिये शिवकांत जी का विश्लेषण ,समझ में ज़रूर आयेंगे अमरीकी चुनाव के पेंच। इति आपके और शिवकांत जी के बीच और न आते हुए ..
मैं शिवाकांत जी को आपके हवाले करता हूँ :
बीबीसी रेडियो के पूर्व संपादक शिवकांत बता रहे हैं कि अगर इस चुनाव का रिजल्ट वाकई टाई हो गया तो फिर कैसे चुना जाएगा अमेरिका का राष्ट्रपति।
HINDI.EDITPLATTER.COM
Like
Comment
Comments
Virendra Sharma
Write a comment...

कोई टिप्पणी नहीं: