गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

दिमाग का दिवाला निकाल सकता है धूम्र पान .

मर्दों में मानसिक ह्रास ,बौद्धिक क्षय की वजह बन सकता है धूम्रपान .यद्यपि ठीक यही बात स्मोकिंग को लेकर औरतों के बारे में सुनिश्चित तौर पर नहीं कही जा सकती .आर्काइव्स ऑफ़ साइकियेट्री जर्नल के ऑन लाइन संस्करण में प्रकाशित एक अभिनव अध्ययन के मुताबिक़ मर्दों के दिमाग के लिए सिगरेट ठीक नहीं है यह दिमागी क्षय के साथ मर्दों को निर्बुद्धि बना सकती है .दिमागी क्षमताओं के क्षय की वजह बन सकती है .पता चला है उन मर्दों में दिमागी क्षय संज्ञानात्मक बोध सम्बन्धी क्षमताओं का ह्रास तेज़ी से होता है जो स्मोक करतें हैं बरक्स उनके को गैर -धूम्र पानी है .
इस अध्ययन के अनुसार स्मोकिंग कोगनिटिव एजिंग (संज्ञानात्मक रूप से बुढ़ाने )की वजह बनती है .इसके हृदय और रक्त वाहिकाओं ,फेफड़ा सम्बन्धी रोगों की वजह बनने  के बारे में तो मालूम था लेकिन यह बोध सम्बन्धी बुढापे की भी वजह बनती है यह खुलासा इस ताज़ा अध्ययन से ही हुआ है .
यूनिवर्सिटी कोलिज लन्दन के रिसर्चरों के अनुसार ४५ की उम्र आते आते धूम्र पान के बोध सम्बन्धी बूढा होने के असर प्रगट होने लगतें  हैं .और यह प्रभाव तब भी प्रगट होता है जब आप चैन स्मोकर न भी हों सिर्फ कथित सोशल स्मोकर हों .जब भी आप सिगरेट सुल्गातें हैं यह दिमागी नुकसानी होती ही है इसके लिए एक पेकित सिगरेट रोज़ पीना ज़रूरी नहीं है .घुन तो घुन ही है .
आज पी कल नहीं पी आज सिगरेट से तौबा और कल फिर मोहब्बत इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता .नुकसान  तो होता ही है .चाहे आप बीच बीच में छोड़ दें या धुआं दार स्मोकिग ज़ारी रखें .
एक ही बचाव है इस बीमारी से इस बला से एब से बचा जाए .रिसर्चरों ने ६००० मर्दों और २१०० औरतों की धूम्र पान सम्बन्धी आदतों का ब्योरा जुटाने के बाद उक्त नतीजे निकाले हैं .तमाम मुलाजिम(अध्ययन में शामिल लोग ) ब्रितानी नागर सेवा से ताल्लुक रखते थे .अध्ययन की अगुवाई यूनिवर्सिटी कोलिज लन्दन की Severine Sabia ने की है .
सन्दर्भ -सामिग्री :Men take note ,smoking can make you stupid/TIMES TRENDS/THE TIMES OF INDIA,FEBRUARY8,2012/P23.

दिमाग का दिवाला निकाल सकता है धूम्र पान .





5 टिप्‍पणियां:

डॉ टी एस दराल ने कहा…

धूम्रपान से होने वाली हानि के बारे में जानते हुए भी लोग छोड़ने का साहस नहीं कर पाते । यह बहुत बड़ी दुविधा है ।

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

ऐसी आदतों से जितना बचा जाय उतना ही अच्छा ....

Kunwar Kusumesh ने कहा…

I don't smoke,thank God.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बचे हैं..

SM ने कहा…

smoking is not good.
I wrote the article you may like to read it.
Know 25 Ways, Methods to quit smoking. 13 Disadvantages of smoking Smoking Kills you and your loved once

http://realityviews.blogspot.in/2011/07/know-25-ways-methods-to-quit-smoking-13.html