विरुद्धों का सामंजस्य है शिवजी का परिवार
भारतीय परिवार के लिए एक अनुकरणीय प्रतीक है शिव
परिवार। इसीलिए इस परिवार के सभी सदस्य देश के हर कोने में पूजे जाते हैं।शिवजी कोबरा (विषपति सर्प
)धारण किए हुए हैं तो इनके पुत्र गणपति (जो सभी गणों के पूज्य माने जाते हैं )मूषक पर विराजमान हैं। अब
यहां देखिये की चूहा, सर्प का स्वाभाविक भोजन है। लेकिन दोनों सुख पूर्वक एक ही परिवार में रह रहें हैं।
शिव का वाहन नंदी है और पार्वती (दुर्गा )का शेर (चीताः 'टाइगर ) लेकिन दोनों में वैर नहीं है।कार्तिकेय दक्षिण
भारत में मान्य हैं तो शेष परिवार उत्तर में।
यह भी देखिये कि भगवान कार्तिकेय का वाहन मोर है और सर्प मोर का स्वाभाविक भोजन है लेकिन यहां शिव
कुनबे में दोनोँ में सामंजस्य है। परिवार भावना है।
हाथी बल और बुद्धि का प्रतीक है स्वभाव से शाकाहारी है किसी पर हमला नहीं करता लेकिन संकट आने पर
टाइगर को भी सूंड में लपेटकर दूर फैंक देगा। रक्षक है यह परिवार का। ऐसा ही होना चाहिए परिवार का
मुखिया।
यहां हमारे लिए सन्देश यह है की परिवार में रहकर परिवार के अन्य सदस्यों के कल्याण के लिए काम करो।
पति पत्नी के लिए काम करे। उसकी ज़रुरत से पहले समझ ले उसे क्या चाहिए और वही चीज़ उसे मुहैया
करवा दे। और पत्नी पति की इच्छा जानकर कर्म करे उसे पूरा करे। दोनों मिलकर बच्चों की इच्छा जानें और
उसकी पूर्ती करें।
परिवार का मुखिया सभी के हितार्थ कर्म करे।
synthesis of the opposites and living in synergy saves our energy
and produces more output then the total of the individual efforts
(output ).This is the bottom line here .This is the carry home
message .
विशेष :देखिये भगवान शंकर के बारे में क्या कहा गया है। प -वर्गीय
देवता होने पर भी शिवजी अ -पवर्गीय फल प्रदान करते हैं :
पार्वती फनि बालेन्दु ,
भस्म मंदाकिनी युता।
प -वर्ग मण्डिता मूर्ति ,
अ -पवर्ग फलप्रदा।
अर्थात शिवजी का अस्तित्व प -वर्ग से मंडित (भूषित )है लेकिन
मोक्षप्रदायनी है।
पार्वती हमारे जीवन में प्रेम और विशुद्ध बुद्धि का प्रतीक हैं। प्रेम की
जननी गृहस्वामिनी स्त्री ही होती है। घर प्रेम से ही चलता है। अगर हमारी
बुद्धि विशुद्ध हो गई तो फिर समझो पार्वतीजी हमारे जीवन में
प्रतिष्ठित हो गईं।
फणी मतलब सर्प फ़न वाला (कोबरा )
जीवन में हर प्रकार की प्रतिकूलता का स्वीकार शिव हैं। भगवान ने सर्प
को आभूषण बनाया हुआ है। जिसको दुनिया दूषण मानकर तिरस्कृत
करती है शिव उसे भी भूषन में बदल देते हैं।
द्वितीया के चाँद बालेन्दु को भी उन्होंने धारण किया हुआ है आभूषण
बनाया हुआ है। जो जीवन में उत्तरोत्तर विकास का प्रतीक है।
गंगा (मंदाकिनी )जीवन में पवित्रता और भस्म वैराग्य (non attachment
,dispassion )का प्रतीक है। प्रेम का अंतिम स्वरूप भी नान -अटेचमेंट है।
भगवान कार्तिकेय पराक्रम का प्रतीक हैं। आप तारकासुर का वध करके
अभय प्रदान करते हैं।
3 टिप्पणियां:
सचमुच अनुकरणीय है यह परिवार और हमें सिर्फ अलग अलग स्वभावों से सामंजस्य बिछाने में परेशानी होती है।
इसकी वजह से मुझे याद आया कि मेरे पिताजी एक श्लोक कहते ते श्लोक तो मुझे याद नही पर उसका अर्थ यह था कि शिव और उनके इतने सारे गण, नंदी, लंबोदर गणेश,और सबकुछ खा जाने वाले चूहा, छह मुह वाले षडानन अगर माँ अन्नपूर्णा ना हों तो क्या होगा इस परिवार का।
यदि आप को यह श्लोक याद है तो कृपया उस पर एक लेख लिखें।
बिछाने की जगह बिठाने में पढें ।
विरुद्धों का सामंजस्य है शिवजी का परिवार...और जहाँ सामंजस्य है वहीं प्रेम है..सुंदर पोस्ट !
एक टिप्पणी भेजें