शुक्रवार, 19 जून 2009
शशि थरूर के कहे का मतलब समझे आप ?
"ऑस्ट्रेलिया में भारतियों की हत्या वहाँ का डोमेस्टिक प्रॉब्लम है"-शशि थरूर के इस कहे का मतलब आप समझे ?हम समझातें हैं ,जो घर में पिटता है ,बाहर भी पिटता है .भारतीय उस बालक की तरह समझा समझाया जता है ,जो पहले बाहर पिटता है ,घर आकर अपने बाप से दोबारा पिटता है .मलेसिया ,पाकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया गरज ये जहाँ कहीं भी भारतियों के साथ बदसलूकी होती है ,वो इन मुल्कों का घरेलु मामला ही तो होता है ,थरूर साहिब ,च्हाहें mअमला पाक में पंजाबियों से जाजिया उगाही का हो ,या मलेसिया में बदसलूकी का हो .अलबत्ता जब कोई मुसलमान भाई ऑस्ट्रेलिया में आतंकी समझ बुझ लिया जाता है ,तो प्रधान मंत्री की नींद उड़ जाती है .हमारे हिंदुस्तान में भी जब बिहारी हिंदू ,यूपी का हिंदू राजठाकरे के गुंडों से पिटता है तो वो सामान्य बात है .मुख्य धरा का आदमी रोज पिटता है .घर में ,इसलिए बाहर भी पिटेगा .छदम सेक्कुलारिस्म का मुकाबला छदम हिंदुत्व से नहीं हो सकता .भारत्धर्मी समाज का हित संरक्षण करना होगा ,सवाल हिन्दुमुसल्मान का नहीं है ,मुख्य धरा की सलामती और संरक्षण का है .पहले भारतीय की पिटाई अपने घर में बंद हो .ठाकरे को बदबू दार जुटा सुंघाया जाए इसकी मिर्गी का देसी इलाज़ हो .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
शशि थरूर के कहने का मतलब है कि हमें सिर्फ ग्लोबोलाईजेशन,विश्व व्यापार,विश्व शांति जैसी मोटी मोटी बातें करनी चाहिये...आत्मसम्मान और वो भी जब उसमें अल्पसंख्यक विशेष रूप से उल्लिखित न हो तो ये सब बकवास चीजें है...100 करोङ की जनता मैं चार जने बाहर जाके पिट भी गये तो क्या फर्क पङता हैं
बडी गम्भीर बातें कह दी आपने।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
एक टिप्पणी भेजें