मंगलवार, 2 जून 2009
दिवालिया होने का मतलब .....
जनरल मोटर्स ने अपने को दिवालिया घोषित कर दिया .अब इसके मुलाजिम सरकारी कंपनी जीएम के लिए काम करेंगें .लेकिन इसकी छाया इससे पैदा अवसाद ,उदासी जीएम तक सिमित नहीं रही है .इन दिनों जब की मैं सशरीर देत्रोइत (कैंटन टाऊन )मैं हूँ ,खिन्नता दूर तक महसूस की है अमरीकियों ने .मसलन ओमेक्स कंपनी का ज़िक्र करें ,ये एक क्वालिटी कंट्रोल यूनिट है ,यहाँ मेरी बेटी भी बतौर मेनेजर काम करती है ,उसने बतलाया ,"आज आफिस मैं सन्नाटा था ,मेर्री जो (क्वालिटी कंट्रोल कंसल्टेंट ) से जब मेरी बेटी ने पूछा:आज आफिस मैं सब चुप क्यों है ?ज़वाब मिला आज उतनी ही उदासी है जितनी तब थी जब अमरीकी रास्त्रपति को शूट किया गया था ,गोली मार दी गई थी ,जीएम का दर्द हम सब का है ,ये है अमरीकी ज़ज्बा ,दिवालिया एक होता है उदास सारा अमरीका .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें