गुरुवार, 20 नवंबर 2008

मौत को अनुदान, जीवन की अवेहलना

नेशनल लेवल की बोक्सर किशोरी मेघा भारद्वाज १ वर्ष कैंसर से जूझने के बाद काल कवलित हो गयीं। उनकी मौत के बाद अग्रसेन स्कूल, सिरसा, हरियाणा की इस होनहार छात्रा की मृत्यु के बाद हरियाणा सरकार ने सम्बद्ध परिवार को १ लाख रुपये की सहायता भेजी है।

सरकार मौत पर अनुदान देतीं हैं जीवन इनके लिए उपेक्ष्निया बना रहता है जिसका जहाँ जैसे दिल चाहे मरने के लिए आज़ाद है , सरकारें मौत का मुआवजा देती हैं, जैसे कुपुत्र पिंड दान करने के बाद उपेक्षित माँ बाप की तेहरवी पर दिखाऊ भोज का आयोजन करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: