शुरूआती लक्षणों से आप कुछ तो जायजा लगा ही सकते हैं अपनी कारगुजारिओं का जिनसे आप बचे रह सकते थे ?
फ्लू (इन्फ़्लुएन्ज़ा जैसे )ही लक्षण प्रकट हो सकते हैं जैसे -सर दर्द ,बुखार (ज्वर,टेम्प्रेचर का सामान्य बॉडी टेम्प्रेचर के पार चले आना ),थकान के संग संग लसिका ग्रंथियों गांठों का सूज आना। सोजिश में चले आना लिम्फ नॉड्स का (Inflammation of Lymph Nodes ),कंठ या गले में दुखन महसूस होना ,पेशियों और जोड़ों की दुखन ,छाला या थ्रश दिखलाई देना ,शरीर पर चकत्ते दिखना ,मुख में कैसा भी घाव महसूस होना दिखना ,जनेन्द्रिय में कैसा भी घाव दिखना होना ,
रातों को पसीना छूटना ,पेचिस या दस्त लगना आदि शुरूआती लक्षण हो भी सकते हैं। अलबत्ता कई कायिक बीमारियों के लक्षण परस्पर एक दूसरे का अतिक्रमण करते भी दीखते हैं मलेरिया ,टाइफोइड,वाइरल में भी घाल मेल सा होता दिखता है कई मर्तबा।
HIV.gov. की शुरूआती लक्षणों के बारे में राय
इनका प्राकट्य (मुखर प्रकट )होना एचएवी सम्प्रेषण संक्रमण छूत लगने के एक से लेकर दो माह बाद भी होता है और कभी कभार इससे बहुत पहले एक पखवाड़े के या दो सप्ताह के अंदर भी हो सकता है।
अपने ऊपर कैसा भी सुबहा संदेह शक होने पर इसी चरण में किसी माहिर की इस बाबत राय ज़रूर लीजिये। क्या जांच हो सकती है इस बिना पर जानिये उसी की ज़ुबानी। खुद किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे।
अलबत्ता निर्लाक्षणिक भी बनी रह सकती है यह छूत यह संक्रमण बरसों बरस सालों साल और इसी दरमियान तीसरे चरण 3 Stage HIV यानी एड्स तक भी आपको ले आ सकती है। इसीलिए जांच करवाना लाज़िमी रहता है इसमें कोई हर्ज़ भी नहीं है। आपको इस चूक का मनोविज्ञानिक लाभ ही मिल सकता है। जांच में कुछ भी सामने आये या न आये .
एचआईवी का प्रबंधन अन्य जीवन शैली रोग की तरह हो सकता है यकीन मानिये।इलाज़ विधायक भूमिका एहम रोल अदा करता है।शुरूआती शिनाख्त और इलाज़ यहां भी बहुत अहम रहता है।
Symptoms of AIDS
Symptoms that indicate HIV may have progressed to stage 3 include:
इन लक्षणों पर गौर कीजिये फिर आप खुद भी निष्कर्ष निकाल सकते हैं के क्या हुआ है आपके साथ :
तेज़ बुखार की गिरिफ्त ,रातों को बेहिसाब ठंड लगना साथ ही पसीना भी छूटना, बदन पर चकत्ते दिखना कहीं भी ,खांसी कफ के साथ सांस से जुड़ी तकलीफ ,वजन का खासा कम होते चले जाना आपके ही वजन की तुलना में। मुंह में सफ़ेद धब्बे दिखना ,जनेन्द्रिय में घाव होना दिखना ,रोज़मर्रा ही नियमित की थकान होना बने रहना ,न्यूमोनिया और याददाश्त में चूक होना ,क्षय या स्मृति ह्रास आना।
(ज़ारी )
संदर्भ -सामिग्री :https://www.healthline.com/health/hiv-aids/early-signs-hiv-infection#early-hiv-symptoms
फ्लू (इन्फ़्लुएन्ज़ा जैसे )ही लक्षण प्रकट हो सकते हैं जैसे -सर दर्द ,बुखार (ज्वर,टेम्प्रेचर का सामान्य बॉडी टेम्प्रेचर के पार चले आना ),थकान के संग संग लसिका ग्रंथियों गांठों का सूज आना। सोजिश में चले आना लिम्फ नॉड्स का (Inflammation of Lymph Nodes ),कंठ या गले में दुखन महसूस होना ,पेशियों और जोड़ों की दुखन ,छाला या थ्रश दिखलाई देना ,शरीर पर चकत्ते दिखना ,मुख में कैसा भी घाव महसूस होना दिखना ,जनेन्द्रिय में कैसा भी घाव दिखना होना ,
रातों को पसीना छूटना ,पेचिस या दस्त लगना आदि शुरूआती लक्षण हो भी सकते हैं। अलबत्ता कई कायिक बीमारियों के लक्षण परस्पर एक दूसरे का अतिक्रमण करते भी दीखते हैं मलेरिया ,टाइफोइड,वाइरल में भी घाल मेल सा होता दिखता है कई मर्तबा।
HIV.gov. की शुरूआती लक्षणों के बारे में राय
इनका प्राकट्य (मुखर प्रकट )होना एचएवी सम्प्रेषण संक्रमण छूत लगने के एक से लेकर दो माह बाद भी होता है और कभी कभार इससे बहुत पहले एक पखवाड़े के या दो सप्ताह के अंदर भी हो सकता है।
अपने ऊपर कैसा भी सुबहा संदेह शक होने पर इसी चरण में किसी माहिर की इस बाबत राय ज़रूर लीजिये। क्या जांच हो सकती है इस बिना पर जानिये उसी की ज़ुबानी। खुद किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे।
अलबत्ता निर्लाक्षणिक भी बनी रह सकती है यह छूत यह संक्रमण बरसों बरस सालों साल और इसी दरमियान तीसरे चरण 3 Stage HIV यानी एड्स तक भी आपको ले आ सकती है। इसीलिए जांच करवाना लाज़िमी रहता है इसमें कोई हर्ज़ भी नहीं है। आपको इस चूक का मनोविज्ञानिक लाभ ही मिल सकता है। जांच में कुछ भी सामने आये या न आये .
एचआईवी का प्रबंधन अन्य जीवन शैली रोग की तरह हो सकता है यकीन मानिये।इलाज़ विधायक भूमिका एहम रोल अदा करता है।शुरूआती शिनाख्त और इलाज़ यहां भी बहुत अहम रहता है।
Symptoms of AIDS
Symptoms that indicate HIV may have progressed to stage 3 include:
इन लक्षणों पर गौर कीजिये फिर आप खुद भी निष्कर्ष निकाल सकते हैं के क्या हुआ है आपके साथ :
तेज़ बुखार की गिरिफ्त ,रातों को बेहिसाब ठंड लगना साथ ही पसीना भी छूटना, बदन पर चकत्ते दिखना कहीं भी ,खांसी कफ के साथ सांस से जुड़ी तकलीफ ,वजन का खासा कम होते चले जाना आपके ही वजन की तुलना में। मुंह में सफ़ेद धब्बे दिखना ,जनेन्द्रिय में घाव होना दिखना ,रोज़मर्रा ही नियमित की थकान होना बने रहना ,न्यूमोनिया और याददाश्त में चूक होना ,क्षय या स्मृति ह्रास आना।
(ज़ारी )
संदर्भ -सामिग्री :https://www.healthline.com/health/hiv-aids/early-signs-hiv-infection#early-hiv-symptoms
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें