गुरुवार, 23 अगस्त 2018

Early Signs of HIV(HINDI PART II)


HIV is transmittable soon after it’s introduced into the body. During this phase, the bloodstream contains higher levels of HIV, which makes it easy to transmit it to others.

शरीर में दाखिल होने के बाद यह ह्यूमेन इम्यून डिफिशिएंसी वायरस संक्रमित (HIV INFECTED )व्यक्ति से बॉडी फुलेएड एक्सचेंज करने वाले अन्यों तक पहुँचने में देर नहीं लगाता।

उलटे रक्त में इसका स्तर ऊंचा उठा हुआ रहता है। भले ये बहरूपिया पकड़ में न आये। और इसकी यही शह(शै ,यही अदा ),इसके संक्रमण को बहुत आसान बना देता है।

प्रत्येक व्यक्ति में प्रकटित न होने वाले इसके लक्षणों के अभाव में इसकी कारगर जांच करवाना इससे आपके संक्रमित हो जाने की पुष्टि या गैर -पुष्टि (इन्कारी )कर सकता है।इसका सबसे बड़ा फायदा संक्रमित हो गए व्यक्ति को ही मिलता है वह अविलम्ब अपने को इलाज़ के लिए हाज़िर कर सकता है इसका आम रोगों की तरह प्रबंधन कर सकता है। अपने यौन सम्भोग -साथियों को भी इसकी छूत से बचाये रख सकता है।

When it comes to HIV symptoms, remember that it’s not always HIV itself that makes people feel sick. Many HIV symptoms, particularly the most severe ones, arise from opportunistic infections.
जी हाँ आपका 'एचआईवी -भीतरघात' की चपेट में आ चुका 'रोग प्रतिरक्षा तंत्र 'अब उतना मुस्तैद नहीं रहता के वे आम रोगों के संक्रमण से आपका बचाव कर सके ऐसे में घात लगाके बैठे कई मौसमी और गैर -मौसमी संक्रमण जो कई देशों में बारहमासी बने हुए हैं खुलकर खेलने  का मौक़ा पा जाते हैं।

The germs responsible for these infections are generally kept at bay in people who have an intact immune system. However, when the immune system is impaired, these germs can attack the body and cause illness. People who show no symptoms during early stage HIV may become symptomatic and begin to feel sick if the virus progresses.

इस कम्प्रोमाइज़्ड इम्यून सिस्टम के चलते अन्य रोगों के लक्षणों का घेराव आपके इम्युनसिस्टम को झेलना पड़ता है क्योंकि यह संक्रमण अपने को गोपन (लेटेंट )सोरबेन्ट स्टेज में  ंबनाये रहने की कूवत लिए हुए है। ऐसे में जांच करवाने के वजन का आकलन खुद ही लगाया जा सकता है।

यदि आप अपने से जुड़े अन्यों को प्यार करते हैं तो अपनी न सही उनकी हिफाज़त के लिए ही जांच के लिए आगे आइये यकीनन आज जो इलाज़ मयस्सर हैं ,मुमकिन हैं वह अन्यों को इस टाले जा सकने लायक संक्रमण से बचाये रह सकते हैं।

HIV testing is important, since a person living with HIV who isn’t getting treatment can still transmit the virus, even if they have no symptoms. Others may contract the virus to othersthrough an exchange of bodily fluids. However, today’s treatment can effectively eliminate the risk of transmitting the virus to a person’s HIV-negative sexual partners.

According to the Centers for Disease Control and Prevention (CDC)antiretroviral therapy can lead to viral suppression. When an HIV-positive person is able to maintain an undetectable viral load, they can’t transmit HIV to others. An undetectable viral load is defined by the CDC as fewer than 200 copies per milliliter (mL) of blood.

जांच ही पुख्ता सुबूत होगा शक सुबह के दायरे में आ गए व्यक्ति के लिए के वह इस अनिश्चय को खत्म करे। इसके जोखिम के लिए क्या -क्या बातें जिम्मेवारी रखतीं हैं आज आम और ख़ास इससे वाकिफ है फिर दोहरा दें :

अपने साथी को बाधित करना वह कंडोम का उपयोग आपके मज़े के लिए न करे।यह आपके उसके प्रति शुद्ध वासना का प्रतीक है प्रेम का नहीं।

अलावा इसके एक ही सीरिंज का किसी भी काम के लिए एक से ज्यादा व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल का चलन चाहे वह नशे पत्ते का साज़ो सामान हो या कुछ और दवा दारु ही सही इसके संक्रमण के कहते के वजन को एकदम से बढ़ा देता है।


कोई टिप्पणी नहीं: