मंगलवार, 4 मई 2021

ममता-बाड़ी बना दिया बंगाल को दो दिन में चंद घंटों में जो कहा वो करके दिखाया इस कल्लो बनर्जी ने और अभी भी केंद्रीय बलों को कोसने से बाज़ नहीं आ रही है

West Bengal Violence: बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद जगह-जगह हिंसा में 11 की मौत, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

अविलम्ब उन लोगों को बंगाल आना चाहिए जो चुनाव प्रचार के दौरान दहाड़ दहाड़ कर कह रहे थे टीएमसी के गुंडे बंगाल छोड़ जाएंगे दो मई आने दो। मान्यवर खुलकर खेला होबै। खेला नहीं खिलवाड़ उनलोगों की ज़िंदगी से जिन्होंने अपना समर्थन आपको दिया। खेला उनके धंधा धौरी  के साथ खुले आम हो रहा है बंगाल की सड़कों पर इसे फ़ौरन रोका जाना चाहिए। मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो सकतीं हैं उन लोगों की संतानों को जिनके अपने इस  प्रायोजित हिंसा में मारे जा आ रहे हैं।
ममता-बाड़ी बना दिया बंगाल को दो दिन में चंद घंटों में जो कहा  वो करके दिखाया इस कल्लो बनर्जी ने और अभी भी केंद्रीय बलों को कोसने से बाज़ नहीं आ रही है।ये कैसा लहू तंत्र है भद्र लोक में ?नक्सलबाड़ी का कद छोटा कर दिया निर्ममता ने। कुचल दिया सम्मान जो भाजपा का दिनरात प्रचार करते रहे। 
अच्छी बात है   नड्डा जी आ रहे हैं (नड्डा फड्डा नहीं कल्लो दीदी नड्डा साहब )ये तो इब्तिदा है तेरे भी बघनखे नौंचे जाएंगे निरनख किया जाएगा तुझे भी कानूनी तौर पर। समझाया जाएगा तुझे भी भद्रलोक का असली मतलब। लोक भी और तंत्र का। 
चुनाव परिणाम के बाद हिंसा-आगजनी पर राज्यपाल ने डीजीपी को किया समन, ममता ने की शांति की अपील। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम से सोमवार रात तक विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं घटी हैं। इन घटनाओं में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। भाजपा का आरोप है कि इनमें नौ उसके कार्यकर्ता हैं। जबकि ब‌र्द्धमान में एक टीएमसी और उत्तर 24 परगना में एक आइएसएफ के कार्यकर्ता की जान चली गई है। ज्यादातर घटनाओं में आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। हिंसा की घटनाओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। हिंसा-आगजनी पर राज्यपाल ने भी डीजीपी को समन किया है तथा गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार शाम को चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

 

नंदीग्राम में घरों और दुकानों में तोड़फोड़

पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सोमवार सुबह कई घरों और दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की गई। भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की कोशिश की गई। भाजपा के पार्टी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया। भाजपा ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर इसका आरोप लगाया है, जबकि उसने इससे इन्कार किया है।

कोलकाता के कई इलाकों में अशांति

रविवार रात कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता को पीटकर मारे जाने का आरोप है, जबकि साल्टलेक, न्यूटाउन, भांगड़ में रात भर अशांति जारी रही। शिवपुर-हावड़ा में भाजपा समर्थक की दुकान में दिन-दहाड़े लूट का मामला भी प्रकाश में आया है। कोलकाता के बांगुड़ एवेन्यू, बड़ाबाजार, बेलाघाटा में तृणमूल समर्थकों ने जीत के बाद दबंगई दिखाई। सभी घटनाओं में आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में क्रूड बम भी बरामद हुए हैं।

केंद्र ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की पूरी जानकारी दे। इधर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गंभीरता से लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सोमवार को समन किया है। इसके साथ ही उन्होंने गृह सचिव से भी रिपोर्ट मांगी है। धनखड़ ने बंगाल के गृह मंत्रालय, बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी से शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा है।

आज बंगाल आ सकते हैं नड्डा

बंगाल में चुनाव नतीजे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को राज्य के दौरे पर आ सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष यहां का दौरा कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

ममता ने कहा- भाजपा औऱ केंद्रीय बलों ने काफी परेशान किया

तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि हम जानते हैं कि भाजपा और केंद्रीय बलों ने हमें काफी परेशान किया है लेकिन हमें शांति बनाए रखनी होगी। वर्तमान में हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ना है।


e

1 टिप्पणी:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुमत की सरकार बस रिपोर्ट मांग सकती है । अफसोस है भारत की जनता पर । किसे और क्यों चुनती है नहीं पता ।