सेहतनामा /आरोग्य समाचार
(१) मानसिक आरोग्य के लिए कंक्रीट बनते नगरों -महानगरों में मौज़ूद हरीतिमा -पार्कों बागीचों में जब भी मौक़ा मिले सैर को निकलिये। एक एक अभिनव ब्रितानी अध्ययन से पता चला है हरीतिमा का धनात्मक असर तीन बरसों तक मौज़ूद रहता है।
(२) दीर्घावधि तक (कमसे कम साल भर भी ज्यादा अवधि तक ) माँ के द्वारा शिशु को स्तनपान करवाते रहना स्वयं माँ के लिए आगे चलकर र्यूमेटाइड आर्थ्राइटिस के खतरे के वजन को कम कर देता है।साइंसदानों ने ये निष्कर्ष ७००० उम्र दराज़ चीनी महिलाओं पर किये गए अध्ययन के फलस्वरूप निकाले हैं। अध्ययन से साफ़ पता चला स्तन पान करवाते रहने वाली महिलाओं के लिए जोड़ों के अपविकासी रोग रह्युमेटिक आर्थराइटिस का ख़तरा घटकर आधा (पचास फीसद )ही रह जाता बरक्स उन महिलाओं के जिन्होनें अपने शिशुओं को स्तनपान करवाया ही नहीं था।
(३)अपने उत्तमांग /उत्तमाङ्गी से बस बीस मिनिट रोज़ बतियाइए ,जीवन में खुशहाली आयेगी।
(४)चुम्बन चेहरे की पेशियों के लिए बढ़िया व्यायाम है। पुष्ट करता है अपनों का (प्रियतमा /प्रीतम का )चुम्बन चेहरे की पेशियों को।
(५) Protein tied to cancer spread found :
Scientists have identified a protein behind breast cancer spread to the brain which can prove to be a 'promising 'new target to fight the disease .Brain metastasis is a terrifying complication of advanced breast cancer ,with a grim prognosis and few treatment options .The cancer's spread to the brain is often undetected until patients start to develop symptoms such as seizures ,headaches ,and trouble thinking .
(६) Cannabis like drug to beat arthritis pain
Scientists have developed an artificial cannabis -like molecule that could reduce pain and joint inflammation in osteoarthritis .Researchers from the University of Nottingham developed the synthetic compound which inhibits a pain -sensing pathway in the spinal chord known as the cannabinoid receptor 2 (CB2).
Although cannabis can effectively relieve pain ,its medicinal use is limited .The compound ,called JWH133 is synthetic but is designed to target CB2 in a similar way to the drug .Levels of the CB2 receptor in the spinal chord have shown to be linked to the severity of pain among osteoarthritis sufferers.
(१) मानसिक आरोग्य के लिए कंक्रीट बनते नगरों -महानगरों में मौज़ूद हरीतिमा -पार्कों बागीचों में जब भी मौक़ा मिले सैर को निकलिये। एक एक अभिनव ब्रितानी अध्ययन से पता चला है हरीतिमा का धनात्मक असर तीन बरसों तक मौज़ूद रहता है।
(२) दीर्घावधि तक (कमसे कम साल भर भी ज्यादा अवधि तक ) माँ के द्वारा शिशु को स्तनपान करवाते रहना स्वयं माँ के लिए आगे चलकर र्यूमेटाइड आर्थ्राइटिस के खतरे के वजन को कम कर देता है।साइंसदानों ने ये निष्कर्ष ७००० उम्र दराज़ चीनी महिलाओं पर किये गए अध्ययन के फलस्वरूप निकाले हैं। अध्ययन से साफ़ पता चला स्तन पान करवाते रहने वाली महिलाओं के लिए जोड़ों के अपविकासी रोग रह्युमेटिक आर्थराइटिस का ख़तरा घटकर आधा (पचास फीसद )ही रह जाता बरक्स उन महिलाओं के जिन्होनें अपने शिशुओं को स्तनपान करवाया ही नहीं था।
(३)अपने उत्तमांग /उत्तमाङ्गी से बस बीस मिनिट रोज़ बतियाइए ,जीवन में खुशहाली आयेगी।
(४)चुम्बन चेहरे की पेशियों के लिए बढ़िया व्यायाम है। पुष्ट करता है अपनों का (प्रियतमा /प्रीतम का )चुम्बन चेहरे की पेशियों को।
(५) Protein tied to cancer spread found :
Scientists have identified a protein behind breast cancer spread to the brain which can prove to be a 'promising 'new target to fight the disease .Brain metastasis is a terrifying complication of advanced breast cancer ,with a grim prognosis and few treatment options .The cancer's spread to the brain is often undetected until patients start to develop symptoms such as seizures ,headaches ,and trouble thinking .
(६) Cannabis like drug to beat arthritis pain
Scientists have developed an artificial cannabis -like molecule that could reduce pain and joint inflammation in osteoarthritis .Researchers from the University of Nottingham developed the synthetic compound which inhibits a pain -sensing pathway in the spinal chord known as the cannabinoid receptor 2 (CB2).
Although cannabis can effectively relieve pain ,its medicinal use is limited .The compound ,called JWH133 is synthetic but is designed to target CB2 in a similar way to the drug .Levels of the CB2 receptor in the spinal chord have shown to be linked to the severity of pain among osteoarthritis sufferers.
3 टिप्पणियां:
उपयोगी सलाह
आपकी सलाह बहुत बढ़िया है आशा है लोग टिप्पणी के अलावा पालन भी करेंगे
सुन्दर प्रस्तुति-
आभार आपका-
एक टिप्पणी भेजें