शनिवार, 11 अक्टूबर 2014

ओडिशा, आंध्र की ओर बढ़ रहा है हुदहुद

ओडिशा, आंध्र की ओर बढ़ रहा है हुदहुद





ओडीशा, पायलिन

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद भारत के दक्षिण-पूर्व के तटीय क्षेत्रों की तरफ़ आगे बढ़ने के साथ-साथ और मज़बूत हो रहा है.
हुदहुद रविवार तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाक़ों से टकरा सकता है.
अधिकारियों का कहना है कि शक्तिशाली तूफ़ान के दक्षिण-पूर्व तटीय क्षेत्रों से टकराने से पहले लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और राशन इकट्ठा करने की योजना पर काम जारी है.

बचाव की तैयारी

विशाखापत्तन के एक वरिष्ठ अधिकारी एन युवराज ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हम सभी तरह की ज़रूरी सामग्री जुटा रहे हैं ताकि लोगों को राशन की आपूर्ति की जा सके."
उन्होंने कहा, "हमने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है."


मौसम विभाग के अनुसार हुदहुद के कारण 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
तूफ़ान से पैदा होने वाले हालात का सामना करने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ़) की 35 टीमों को इन दोनों राज्यों में भेजा गया है.
पिछले साल अक्टूबर में आए चक्रवाती तूफ़ान पायलिन के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में पाँच लाख़ से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया था. इस तूफ़ान के कारण भारी तबाही मची थी.
ओडिशा में 1999 में आए एक चक्रवाती तूफ़ान में 10,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.



पायलिन तूफ़ान
ओडिशा में पिछले साल आए पायलिन तूफ़ान के कारण लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों

कोई टिप्पणी नहीं: