मंगलवार, 5 मई 2015

Congress, BJP spar on Twitter over Rahul’s train journey

Congress, BJP spar on Twitter over Rahul’s train journey



Congress vice president Rahul Gandhi’s recent visit to grain markets in Punjab on train has triggered a war of words on Twitter between the party’s state leaders and BJP in Chandigarh.

BJP leader and Haryana Health Minister Anil Vij had taken to the microblogging site on April 29 to say that Mr. Rahul on a train looked like “a child had run away from his home".
“After looking at the pictures of Rahul Gandhi sitting in a train like a terrified and scared child, which appeared in newspapers, it appears like a child had run away from his home,” he said in a tweet.
Taking strong note of Mr. Vij’s comment, senior Congress leader Ajay Singh Yadav retorted, “Vij before using unkind words about Rahul Gandhi should realise that he looks like a beggar who needs few coins and immediate bath.”

Felt like a child had run 


away from home: Haryana 



Mininister on Rahul Gandhi



CHANDIGARH: Haryana Health Minister Anil Vij today took pot shots at Rahul Gandhi's journey by train to meet farmers in Punjab, saying from the pictures in newspapers it appears like "a child had run away from his home".

"After looking at the pictures of Rahul Gandhi sitting in a train like a terrified and scared child, which appeared in today's newspapers, it appears like a child had run away from his home," he said in a tweet.

राजनीतिक महत्व के अलावा सोशल साइट्स का अपना सामाजिक महत्व भी है। इससे आदमी के स्वभाव और बौद्धिक स्तर का खूब पता लगता है। एक दो दिन पहले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया था कि श्रीमान  राहुल गांधी ४२ साल के बच्चे हैं,और अक्सर एक रूठे हुए बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं। पर भगवान जाने चाटुकार  कांग्रेसी किस मिट्टी के बने हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तो बच्चा कहकर राहुल गांधी के बाल स्वभाव की एक प्रकार से प्रशंसा भी की थी। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह को लगा कि इससे पहले कोई और कांग्रेसी अपनी प्रतिक्रिया दे तो उन्होंने हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर व्यक्तिगत अशोभनीय टिप्पणी की कि वह तो भिखारी जैसा लगता है साथ में यह भी लिखा कि वह तो बेवक़ूफ़ आदमी है। उस भिखारी को मांगे गए सिक्कों के साथ तत्काल स्नान कर लेने की ज़रुरत है। 

इससे पहले विज ने ट्वीट करके क्या कहा है लोग तो इस बात पर हैरान हो रहे हैं कि कांग्रेसी चाटुकारिता का अवसर निकाल ही लेते हैं। श्रीमती सोनिया और राहुल को प्रसन्न करने के लिए वे अपनी सहज प्रतिक्रिया खो बैठे। जिस राजनीतिक विनोद को हल्के  में लिया जा सकता था उसे चाटुकार कैप्टन अजय सिंह ने अपने कांग्रेसी स्वभाव संस्कार के अंतर्गत एक गंभीर मुद्दा बना लिया है। और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के रूपाकार पर टिप्पणी करते हुए उन्हें भिखारी कह दिया है। 

यूं राजनीति में सभी भिखारी तो होते हैं पर ४२ साल का बच्चा होने का अपना ही सुख है। कुछ लोग उन्हें ४४ का भी कह रहे हैं। ये तो पूंछ हिलाने वाले कांग्रेसी चाटुकार ही बतला सकते हैं कि उनके मालिक की सही उम्र क्या है। शायद इसी पूंछ  हिलाने को लक्षित करके हुए विज ने ट्वीट कर हलचल मचा दी है कि यदि कोई कुत्ता किसी आदमी को काट जाए तो ज़रूरी नहीं कि हिसाब तभी बराबर होगा जब आदमी भी कुत्ते को काटे। अब इस पर चाटुकार कांग्रेसी चिरकुटों का क्या कहना है ?

क्या अब वो हिसाब बराबर करेंगे ?हमारा तो अच्छे भले दिखने वाले इन कांग्रेसियों से यही कहना है कि ये चाटुकारिता बंद करो ,विदेशी तलुवे हैं तो क्या हुआ। 

BJP leader and Haryana Health Minister Anil Vij (L) and Congress leader Ajay Singh Yadav (R). File photos: Akhilesh Kumar
The Hindu
BJP leader and Haryana Health Minister Anil Vij (L) and Congress leader Ajay Singh Yadav (R). File photos: Akhilesh Kumar






3 टिप्‍पणियां:

वीरेंद्र सिंह ने कहा…

तीखा कटाक्ष किया है सर जी।

राजीव कुमार झा ने कहा…

बहुत सटीक व्यंग्य.
नई पोस्ट : खींचता जाए है मुझे

v k ने कहा…

this is really amazing erail info