रविवार, 17 अगस्त 2014

दंगों का हवा महल

  1. Hindustan Times ‎- 4 days ago
    The government on Tuesday dismissed Sonia Gandhi's attack on it over the ... UP districts have been scarred by riots, the latest being Meerut.

दंगों का हवा महल 

Sonia alleged that incidents of communal clashes increased during the tenure of Modi government.

चुनावों में परिणाम आने से पहले राहुल गांधी ने एक भविष्यवाणी की थी कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमन्त्री बनते हैं तो इतने व्यक्ति दंगों में मारे जाएंगे। वो संख्या हज़ारों में थी और निश्चित थी। ये बड़ी अजीब बात है कि राहुल गांधी ने ऐसी निश्चित संख्या घोषित की थी जैसे ये सारा काम उन्होंने अपने हाथों से करना था। कोई और देश होता तो उससे पुलिस ये पूछती कि दंगे होने और उसमें एक निश्चित संख्या में लोगों के मारे जाने की यह आकाशवाणी आपको कैसे सुनाई दी, और इस सबकी जानकारी का प्रामाणिक स्रोत क्या है ?

क्योंकि किसी पूर्व शासक दल के महामंत्री  का ऐसा कहना और राजनीतिक रूप में भविष्यवाणी करना जांच का विषय होना चाहिए। लोगों की तो यही इच्छा है कि ये मामला किसी सक्षम सरकारी एजेंसी को जांच के लिए सौंप दिया जाए। लोगों की इस आवाज़ को सरकार तो जान सुनेगी ,तब सुनेगी पर उस भविष्यवाणी को सही करने की जिम्मेवारी श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने कंधों पर उठा ली है। हो सकता है यह उनका मातृत्व वात्सल्य हो। वो ये तो नहीं कह सकतीं कि राहुल गांधी ने निरर्थक बात की थी इसलिए श्रीमती सोनिया ने ये प्रचार करना शुरू कर दिया है कि पिछले ११ सप्ताह से देश में दंगें हो रहे हैं। दंगे अपने में कोई सूक्ष्म जीवाणु तो नहीं होते या सूक्ष्म जगत के क्रिया व्यापार नहीं होते कि दिखाई न दें। जब इसका एहसास श्रीमती सोनिया  को हुआ तो पत्रकारों की तसल्ली के लिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ अन्य प्रदेश  शब्द का  भी प्रयोग किया। 

Riots have been deliberately created, increased after Modi government came to power: Sonia Gandhi


Congress president Sonia Gandhi on Tuesday blamed the Bharatiya Janata Party (BJP) government in Centre for the recent spurt in the incidents of communal cases in Uttar Pradesh and Maharashtra.
Addressing a meeting of the office-bearers of the Kerala Pradesh Congress Committee, Gandhi alleged that “all these incidents were being deliberately created to divide society on religious line.”
According to the Congress president, communal incidents had increased after the BJP government came into power.
She further hit out at the NDA government over India’s stand on the Gaza issue. “The BJP government has betrayed India’s long tradition of solidarity with the people of Palestine.” she said.
This comes days after Congress vice president Rahul Gandhi told The Indian Express that the communal riots in Uttar Pradesh were engineered, calling it part of a deliberate strategy to “divide the poor”.
In a four-part series published this week, The Indian Express reported that in the 10 weeks following the election results of May 16,  UP Police recorded 605 low-key communal “incidents”, two-thirds of which occurred in or around 12 assembly constituencies in which byelections are due before mid-November.

1 टिप्पणी:

Anita ने कहा…

राजनेताओं की गति राजनेता जानें...