गुरुवार, 1 जनवरी 2009
तलबगारों बराक ओबामा बनो :
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। where there is a will, there is a way. करत करत अभ्यास के jadmati होत सुजान। संकल्प में बड़ी शक्ति है, आप चाहें तो सिगरेट/बीड़ी की लत छोड़ सकते हे, भले विज्ञान यह कहता हो के सिगरेट के लतियों के रक्त में निकोटिन का स्तर जब एक न्यूनतम स्तर से नीचे गिरने लगता है tab उसे talab उठती है, यह भी की स्मोकर्स के दिमाग में एक न्यूरल सर्केट बन जाता है, जो एक memory trect की तरह काम करता है लेकिन बराक ओबामा की तरह संकल्प तो कर के देखो व्हाइट हाउस नो स्मोकिंग ज़ोन बन जायेगा, फिर न कैंसर का खतरा रहेगा, न दिल की बीमारी का, ना निकोटीन पैच की ज़रूरत पढेगी, न निकोटीन cheewing gum की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)