कुछ अरसे बाद मेहता जी की इनसे भेंट हरयाना के झज्जर नगर (अब जिला ) में स्वामी अग्नी वेश के रूप में हुई .वाणी के प्रखर इस कुतर्क पंडित में सबको अपने माया जाल में फंसाने की क्षमता है .तब कोर्पोरेट समितियों के सेवा निवृत्तडिपुटी रजिस्ट्रार श्री कर्ण सिंह (झज्जर निवासी )जो गुडगाँव से सेवा निवृत्त हुए थे ने मित्र वर -मेहता जी को बतलाया था ,ये भगवा धारी कई मर्तबा "चीनी दूतावास "से निकलता बड़ता देखा गया है .इसे चीन ने हिन्दुस्तान से आर्य समाज को समूल नष्ट करने के लिए इम्प्लांट किया है .अपने उस मिशन में यह कमोबेश ही कामयाब रहा है .तब मेहता जी इसके भगवा वस्त्रों का लिहाज़ कर गए थे ।लेकिन यह नक्सली है .
हमारे पास पक्की खबर है "स्वामी राम देव "को रामलीला मैदान से गए रात अपमानित करवाने वाला यही खर दिमाग "स्वामी छद्म वेश "था .मेहता जी अर्बन इस्टेट सेक्टर चार,गुडगाँव में रहतें हैं .तब वह इनका लिहाज़ कर गए थे ,उम्र ही क्या थी तब हम लोगों की .आज वह सब कुछ बताने को तत्पर हैं .
बढ़िया जानकारी. आभार वीरू भाई जी.
जवाब देंहटाएंचौंकानेवाली जानकारी....
जवाब देंहटाएंस्वामी फिर पकड़ा गया, धरे शिखंडी-वेश,
जवाब देंहटाएंसिब्बल के षड्यंत्र से, धोखा खाता देश,
धोखा खाता देश, वस्त्र भगवा का दुश्मन,
टीमन्ना से द्वेष, कराता उनमे अनबन,
अग्नि का उद्देश्य, पकाता अपनी खिचड़ी,
है धरती पर बोझ, बुनाये जाला-मकड़ी ||
आप तो खोजी पत्रकारिता भी खूब कर लेते हैं -इस पाजी का कच्छा खोल दिया आपने !
जवाब देंहटाएंस्वामी जी का एक नया रूप देखने को मिला ।
जवाब देंहटाएंTHIS IS REALLY BREAKING NEWS.THANKS A LOT .
जवाब देंहटाएंभाई साहब आप बड़े कमाल की जानकारी रखते हैं।
जवाब देंहटाएंजानकारी सही में चौंकाने वाली लगी।
इस आदमी का चेहरा ही कुछ अजीब सा बयां करता था। कई बार इसे टीवी पर बड़े-बड़े वर्ता में हिस्सा लेते देखता था, तो मन में शंका ज़रूर होती थी कि यह कुछ अलग लगता है। अब तो राज़ खुलने लगे हैं।