बोक्सिंग रिंग वर्गाकार (स्क्वायर शेप )लिए होता है .इसके दो विपरीत किनारों को लाल और नीला रंग दिया जाता है .इन्हें रेड और ब्ल्यू पोस्ट्स कहा जाता है .स्क्वायर के बाकी दो कोनों को सफ़ेद रखा जाता है ।
रेफरी की सहूलियत के मद्दे नजर इक मुक्केबाज़ को लाल पोस्ट तथा दूसरे को नीली अलोट कर दी जाती है ।
रेफरी स्वयम सफ़ेद पोस्टों में से किसी इक पर बना रहता है .इन्हें न्यूट्रल पोस्ट्स कहा जाता है ।
शौकिया बोक्सिंग मुकाबलों में कोनो का सम्बन्ध मुक्केबाज़ की रेंक से ताल्लुक रखता है ।
जापान में परम्परा रही है ,विजिटिंग बोक्सर को रेड कोर्नर तथा घरेलू फाइटर को नीला अलोट किया जाता है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें