पेज

रविवार, 13 मार्च 2011

व्हाट इज डी मीनिंग ऑफ़ ट्र्यु नोर्थ ?

इक स्वतंत्रता पूर्वक लटकी हुई कम्पास नीडिलजो सभी प्लेन्स में घूम सके निर्बाध , जिस दिशा में ठहरती है उसे(उस दिशा को ) 'नोर्थ मेग्नेटिक पोल 'कहा जाता है(नोर्थ सीकिंग पोल भी इसे कहदिया जाता है क्योंकि यह भौगोलिक नोर्थ की दिशा में ठहरता है .लेकिन कम्पास स्थानीय भू -चुम्बकीय क्षेत्र के साथ अपने आपको एलाइन करती है (पंक्ति -बद्ध होती है .).यह भू -चुम्बकीय क्षेत्र पृथ्वी की सतह पर अलग अलग जगह पर अलग परिमाण (शक्ति )लिए होता है .इट्स स्ट्रेंग्थ वेरीज़ ओवर दी सर्फेस ऑफ़ दी अर्थ .आल्सो दिस जियोमेग्नेटिक फील्ड वेरीज़ इन ए कोम्प्लेक्स मैनर ओवर डी अर्थस सर्फेस ।

चुम्बकीय नोर्थ तथा वास्तविक नोर्थ का कोणीय अंतर उस स्थान का मेग्नेटिक डेक्लिनेसन (चुम्बकीय दिक्पात कौड़)कहलाता है .इट इज डी -फाइंड इन रेफरेंस टू दी जोग्रेफिक नोर्थ पोल .
ज्यादातर मेप कोर्डिनेट सिस्टम्स वास्तविक नोर्थ पर ही आधारित होतें हैं .मेग्नेटिक डेक्लिनेसन को मेप लीजेंड्स पर दर्शाया जाता है .ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वास्तविक नोर्थ की दिशा का बोध कम्पास द्वारा दर्शाए गए नोर्थ से किया जा सके .
विशेष कथन :जिसे हम नोर्थ सीकिंग पोल कहतें हैं वहां वास्तव में पृथ्वी का अपना दक्षिण ध्रुव (साउथ पोल होता है तभी तो वह कम्पास के नोर्थ पोल को आकर्षित करता है .).पृथ्वी भी तो इक छड चुम्बक की तरह व्यवहार करती है.
मेगनेटिक डेक्लिनेसन ?
दी एंगिल बिटविन मेग्नेटिक नोर्थ एंड ट्र्यु नोर्थ अट ए पर्तिक्युलर प्लेस (अट ए पर्तिक्युलर पॉइंट )ऑन दी अर्थस सर्फेस इस काल्ड मेगनेटिक डेक्लिनेसन .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें