डायबिटीज़ तभी होता है ,जब शरीर आइस्लेट्स में मौजूद अपनी बीटा सेल्स पर अपने पराये की पहचान भूलकर हमला करने लगता है .इसीलिए इस मेटाबोलिक डिस -ऑर्डर को ऑटो -इम्यून दीजीज़ भी कहा जाता है .
बीटा सेल्स पेंक्रियाज़ में होतीं हैं और इंसुलिन तैयार करती हैं .इन प़र हमला होने या इनके विनष्ट होने पर शरीर को आवश्यक इंसुलिन नसीब नहीं होपाती .और इसे बाहर से लेना पड़ता है .या फिर ओरल एंटी -डायबेटिकपिल्स लेनी पडती है .जो बची खुची बीटा सेल्स को इंसुलिन निर्माण के लिए प्रेरित करतीं हैं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें