पेज

रविवार, 13 मार्च 2011

कितनी तरह की इंसुलिन उपलब्ध हैं मधुमेह रोगियों के लिए ?

आमतौर पर ज़रूरीयात के मुताबिक़ मधुमेह रोगियों को "एक्ट रेपिड "जैसी रेग्युलर एंड सोल्युबिल इंसुलिन आपातकाल में (खासकर टाइप -वन )मरीजों को मुहैया करवाई जाती है .कुछ नए पेशेंट्स को भी यह मुहैया करवाई जाती है लेकिन इसका असर सिर्फ ६-८ घंटे तक रहता है ।
इंटर -मीडिएट (एन . पी. एच. ,लेंट )१४-२८ घंटे तक अपना असर बनाए रहती है ।
लम्बे समय तक असरबनाये रखने वाली (लोंगर लास्टिंग )इंसुलिन भी मरीजों को दी जाती है जो २४-४० घंटे तक प्रभाव बनाए रहती है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें