रविवार, 13 मार्च 2011
सुईं में इंसुलिन भरते वक्त क्या सावधानी बरतें ?
जितना यूनिट इंसुलिन लेनी है सिरिंज के पिस्टन को उतना पहले वापस खींच लें .अब इसे इंजेक्सन की शीशी में घोंप दे .पिस्टन को आगे बढाए ,हवा खारिज हो जायेगी शीशी में अब सावधानी पूर्वक पिस्टन को उतना ही दोबारा पीछे ले आयें .सीरिंज तैयार है .बुलबुले रह जाने पर उतना इंसुलिन कम रह जाएगा .अलबत्ता बुलबुले ज्यादा न रह जाए .इक दो तो जल्दी ही नसों में समा जातें हैं .कोई हर्ज़ (हानि नहीं होती है .).सीरिंज को बुलबुले शीशी में खारिज करने के लिए थोड़ा आगे सरका सकतें हैं .पहले सेही इक दो यूनिट ज्यादा भर सकतें हैं जिसे बुलबुलों के साथ खारिज किया जा सके .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें