रविवार, 13 मार्च 2011

खाना खाने से कितना पहले इंसुलिन लेनी चाहिए .

आम तौर पर आधा घंटा पहले लेकिन यदि खून में ब्लड ग्लूकोज़ का लेविल पहले ही कम है तब आप इस अंतर को उसी के मुताबिक़ कम रख सकतें हैं .ऐसी अवस्था में देर होने पर सुईं और खाने के बीच का अंतराल ज्यादा होने पर इंसुलिन उपलब्धग्लूकोज़ को खून में से ठिकाने लगाने लगेगा जिससे ब्लड ग्लूकोज़ का स्तर और नीचे आसकता है ।
आम तौर पर इंसुलिन को जो इंजेक्सन के द्वारा ली गई है खून में शामिल होने में आधा घंटा तो लगही जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: