हाइपो -गलाई -सीमिया होने पर ब्लड सुगर मान्य स्तर से बहुत नीचे (६०-७० मिलीग्रेम प्रति डेसी -लीटर )चली आती है इसलिए मरीज़ को बेहद घबराहट ,बे -चैनी,होती है .पसीना छूट सकता है .हाथ पाँव इक दमसे ठन्डे पड़ सकतें हैं .उलटी (मिचली) आने की अनुभूति हो सकती है ।
अविलम्ब ऐसा होने पर गुड -शक्कर ,चीनी ,ग्लूकोज़ ,चोकलेट ,सीरप जो भी आपके सिरहाने है फ़ौरन लेलें .वक्त जाया न करें ।
यदि पांच दस मिनिट में ब्लड सुगर नोर्मल न हो लक्षण हाइपो -गलाई -सीमिया के समाप्त न हो तब इंट्रा- वीनस देक्स्त्रोज़ भी देना पड़ सकता है .लेकिन सीरप दोबारा भी ले सकतें हैं डॉ के पास पहुँचते हुए भी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें