हाव डज़ इंसुलिन कंट्रोल फ्यूल कन्ज़म्प्सन ?
भोजन शरीर में दाखिल होने से पहले छोटे छोटे टुकड़ों में बंट जाता हैपाचन की प्रक्रिया तो मुह से ही शुरू हो जाती है .हमारा लीवर इक चक्की की तरह इसे टुकडा टुकडा करदेता है .चावल गेंहू का आटा आदि (दलिया ,रोटी ,आदि )कार्बो -हाइड्रेट्स भी शरीर में घुलने से पहले ग्लूकोज़ में तबदील हो जातें हैं .
इंसुलिन की गैर मौजूदगी में यही ग्लूकोज़ सर्क्युलेसन (रक्त प्रवाह )में शामिल हो जाता है .इंसुलिन ही इस ब्लड ग्लूकोज़ को सीमा में बनाए रखता है .फ़ालतू ग्लूकोज़ को ग्लाइकोजन में तबदील करदेता है इंसुलिन .
यही इंसुलिन कोशिका -दर -कोशिका को ज़रूरी ईंधन पहुंचाता है ताकि शरीर सुचारू रूप काम करता रहे ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-"मधुमेह रोगियों के लिए २०१ टिप्स "-डॉ .बिमल छाजेड ,एम् .डी .फ्यूज़न बुक्स ,एक्स -३० ,ओखला उद्योगिक क्षेत्र ,फेज़ -२ ,नै -दिल्ली ११०-००१
दूरभाष :०११ -४०७१२१००
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें