पेज

रविवार, 13 मार्च 2011

जब आपका डायबेतो -लोजिस्ट आपको ओरल दाय्बेतिक पिल की जगह इंसुलिन लेने की सलाह दे ......

डायबिटीज़ पुरानी हो जाने पर ओरल दाय्बेतिक पिल्स के स्थान पर या उनके संग साथ आजकल ह्यूमेन इंसुलिन तजवीज़ की जाती है ताकि ब्लड ग्लूकोज़ पर बेहतर नियंत्रण रहे .इसका इक मतलब और भी है आपका रोग बढ़ गया है आपको अब पहले से ज्यादा स्वास्थ्य सचेत रहते हुए मधुमेह का प्रबंधन करना होगा ।
जब आपका अग्नाशय (पेंक्रियाज़ )इंसुलिन नहीं बना पाता है तभी आपका मधुमेह का माहिर इंसुलिन पर डालता है .आजकल कोम्बिनेसन थिय्रेपी का भी चलन है .इसलिए यह न समझे रोग अब कोई नै परेशानी लाना चाहता है .

2 टिप्‍पणियां: