पेज

शनिवार, 16 जनवरी 2016

दिन को दिन रात को रात कहना ,हौसले की बात है , सच को सच कहने वाले आज भी मिले ,ये बड़ी बात है।

दिन को दिन रात को रात कहना ,हौसले की बात है ,

सच को सच कहने वाले आज भी मिले ,ये बड़ी बात है।

बधाई मोहतरमा !

सलामत रहें मलाला यूसुफ़ज़ई आप।


Sach to yahi hai

2 टिप्‍पणियां:

  1. सुख के कारण जतन बटोरे,
    पाये पर आश्वासन कोरे।

    जवाब देंहटाएं
  2. वीरू भाई जी राम राम ....
    बच्ची बधाई और आशीर्वाद की सच्ची पात्र है ....रब राखा |

    जवाब देंहटाएं