५०-८० फीसद तक डिमेंशिया के मामले अल्ज़ाइमर्स के ही होतें हैं ।
डिमेंशिया शब्द काआम स्तेमाल याददाशत क्षय और अन्य बौद्धिक क्षमताओं के ह्रास ,अपक्षय के लिए किया जाता है अमरीका में अल्ज़ाइमर्स रोग मौत की छटी(सिक्स्थ मेजर काज )वजह बना हुआ है .रोग के लक्षण प्रकट होने पर ,जग ज़ाहिर होने पर ,रोगी औसतन इसके बाद भी आठ साल तक ज़िंदा रहता है लेकिन कुछ लोग रोग के लक्षण प्रकट होने के बाद ४-२० साल तक इसके साथ बने रहतें हैं ।
इक अनुमान के अनुसार २००६ में दुनिया भर में अल्ज़ाइमर्स के दो करोड़ छियासठ लाख (२६.६मिलियन )रोगी थे .२०५० तक प्रत्येक ८५ लोगों में से एकव्यक्ति इस रोग से ग्रस्त मिल सकता है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें