'मकीना 'नाम है उस दवा का जो समय पूर्व प्रसव से मुक्ति दिलवा सकती है और लेनी भी हफ्ते में बस इक बार ही पड़ेगी हाई रिस्क वोमेन को जिनका पहले भी प्री-मेच्योर बर्थ से साबका पड़ चुका है .
केवी फार्मास्युटिकल्स इसे ये नयाब्रांड नेम देकर बना ज़रूर रही है लेकिन गत चार पांच दशकों से यह प्रोजेस्तीरों के नाम से मात्र दस डॉलर में ही उपलब्ध थी ।
'मकीना 'इसी का ब्रान -डिड अवतार है जिसका औषधीय नाम है ,"१७ -हाई -ड्रोक्सी -प्रो -जेसटीरोंन "इसे अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था ऍफ़ डी ए ने हरी झंडी दिखला दी हैं .लेकिन इसकी कीमत दस डॉलर से छलांग लगाकर १५०० डॉलर प्रति खुराक पर आगे है .हफ्तावार इसकी पूरे जेसटेशन पीरियड में इक खुराक चाहिए जिसका मतलब होगया कुल ३०,०० डॉलर प्रति प्रसव ।
आठ गर्भावस्था के मामलों में से इक में समय पूर्व प्रसव होजाता है .कुलमिलाकर ५,४३,००० शिशु समय पूर्व पैदा हो जातें हैं जिन्हें गहन चिकित्सा संभाल की ज़रुरत पडती है .इसके बाद भी कितने ही ता -उम्र की विकलांगता से ग्रस्त होकर रह जातें हैं .
ऐसे प्रीमीज़ की कुल देखभाल पर सालाना २६ अरब डॉलर राज्य को खर्च करने पडतें हैं ।
मकीना समय पूर्व प्रसव के मामलों में २००३ में संपन्न हुए इक अध्ययन के मुताबिक़ इक तिहाई की कमी ला देती है ।
दुर्भाग्य यह है लो इनकम तबका प्री -मेच्योर बर्थस का ज्यादा ग्रास बनता है .मेडिकैद को चिकित्सा बिल भरना पड़ता है .वह भी बजट कटौती के चलते कब तक ऐसा करपाएगी इसका कोई निश्चय नहीं ।
प्री -मेच्योर बर्थ्स से बचाव के लिए प्रोजेस्तीरों के दूसरे नुश्खें भी हैं लेकिन इक तो इन्हें रोजाना इंट्रा -मस्क्युलर इंजेक्शन के द्वारा लेना पड़ता है दूसरे दीर्घावधि अध्ययनों से इनकी पुष्टि अभी होनी बाकी है ।
वीकली -हाई -ड्रोक्सी -प्रो -जेसटीरोंन भी कुछ दवा कम्पनियां बना रहीं हैं लेकिन अब ब्रांड और पेटेंट का लफडा आड़े आयेगा ।
यूं डेली वेजिनल जेल भी ब्राज़ील में सम्पन्न इक छोटे से अध्ययन में समय पूर्व प्रसव को मुल्तवी रखने ,
कम करने में कारगर पाया गया है लेकिन दीर्घावधि अधययन अभी भविष्य के गर्भ में ही हैं .
सन्दर्भ -सामिग्री :-कैन पेशेंट्स गेट अराउंड दी एग्ज़ोर्बितेंत न्यू कोस्ट ऑफ़ ए प्रग्नेंसी ड्रग ?(सी एन एन हेल्थ ,मार्च १० ,२०११ ).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें