रविवार, 13 मार्च 2011
दो तरह की इंसुलिन इक ही सिरिंज में कैसे ली जाएँ ?
मोनोटार्ड या अल्ट्रा -टार्ड इंसुलिन को यथा शीघ्र स्तेमाल में लेलेना चाहिए .पहले सिरिंज में ट्रांस -परेंट (साफ़ ,पारदर्शी )इंसुलिन भरें ताकि यह क्लाउदी (धुंधली )इंसुलिन के साथ मिलके खुद भी न धुंधला जाए .ऐसा होने पर इसका फास्ट एक्टिंग गुण कम होजाता है .शीघ्र असर करने वाली कूवत कम हो जाती है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें