बहर सूरत एलर्जी का एक ही इलाज़ है .एलर्जन्स को पहचाना जाए .बचा जाए .अंडे से एलर्जी है तो कैक खाना ज़रूरी नहीं है और अगर मूंगफली से है तो मूंगफली की सौस भी क्यों खाइएगा .और एक बात और उस दवा को ज़रूर पहचानिए जिससे आपको अलर्जी है .मसलन इन पंक्तियों के लेखक को सल्फा ड्रग्स से एलर्जी है .मेरे बेटे को अंडे से एलर्जी है,मेरी एक बिटिया को बचपन में मूंगफली से एलर्जी थी .हम दोनों सावधान रहतें हैं .डॉ जब एंटी -बाय -टिक्स तजवीज़ करतें हैं तो हम उन्हें बत्लादेतें हैं ,सल्फा ड्रग्स नहीं डॉ .लेकिन यह ब्रितानी महिला क्या करे ?किस किस को छोड़े ?किस किस को बताये ?क्या पिए ?क्या खाए ?दो चार चीज़ों को छोड़कर ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें