पेज

गुरुवार, 23 जुलाई 2009

एक और जेट लेग


हालफिलाल ही मिशिगन राज्य के शहर देट्रोइत के उपनगर कैंटन से लौटा हूँ ,एक जेट लेग से बाहर आगया हूँ (सर्कादियन रिदम ) ठीक से चलने लगी है ,लेकिन एक और जेट लेग की चपेट में आगया हूँ .पहली मर्तबा जब गया था ,बच्चे अपार्टमेन्ट में थे ,ज़िन्दगी का स्वरूप और था ,मौज मस्ती की चर्चा थी ,मौजमस्ती भी थी ,सान्होज़े से लेकर (कलिफोर्निया )नेवादा राज्य के रेनो तक सैर कर आया था ,सैनफ्रांसिस्को ,लेक टाहो ,ओहायो में सेडर पॉइंट ,पुट इन बे एक छोर से दूसरे तक कई राज्यों की खाक छानी ,कहीं कोई तनाव नहीं था ,न तनाव का वायस (कारक ) ,इस मर्तबा एक तो इन ३-४ सालों में बच्चों की ग्रिहिस्थी का स्वरूप बदला ,जिंदगी के तकाजे बढे ,यहाँ तक सब ठीक लेकिन आलमी मंदी (ग्लोबल रिसेस्सन ) का दबाव पारिवारिक दबावों से बढ़ कर था ,दीगर है ,फ़िर भी ,वाशिंगटन डी सी तक पित्त्स्बर्ग रुकते रुकाते टहल आए ,ओल्ड सिटी आफ अलेक्सेन्ड्रिया की सैर की ,लेकिन इस मर्तबा पैसे धेले का हिसाब था ,फिजूल खर्ची उतनी न थी .फिजूल खर्ची की आदत भी छुटते-छुटते छुट -ती है .हर तरफ़ एक शोर था :यार तेरी नौकरी ठीक चल रही है ,इस महीने कितना परसेंट पे कट है ?भाभीजी की नौकरी का क्या हुआ ?"घर पर हैं "-ज़वाब मिला ,बच्चों का प्री -स्कूल ५से घटाकर तीन दिन कर दिया है .आज एक अच्छी ख़बर पढ़ी :"हंड्रेड थिंग चैलेन्ज "-डेविड ब्रुनो .आप सान डिएगो में कंप्यूटर एक्जीक्यूटिव है .आपने प्रस्तुत किया है :किफायत शारी का दर्शन .आपके पास कितनी चीजें है ,क्या यही ,इतना भर ही व्यक्ति की पहचान है .यदि नहीं तो जिंसों की संख्या मुक़र्रर (निर्धारित )कीजिये ,इस दौर में ये इसलिए भी ज़रूरी है ,प्रकिर्ति के साथ हमारी लय ताल ,हमारा संतुलन टूट रहा है ,एक और जेट लेग में फस गए हैं हम ."गर्दिशे ऐयाम तेरा शुक्रिया ,हमने हर पहलू से दुनिया देख ली .ग्लोबल रिसेस्सन का शुक्रिया अता कीजिये ,डेविड ब्रुनो का ध्यान आधुनिक सन्दर्भ में फ़िर "सादा जीवन उच्च विचार की ओर गया है "गांधी जी जीवित हैं ,उनका दर्शन भी ".हमारे बच्चे भी संभलेंगे ,इधर फ्लैट से निकल कर अपनी कोठी में चले आए ज़रूर हैं ,किश्तें बढ़ गईं है ,पहले के बनिस्पत .डेविड ब्रुनो को पढ़ना ही नहीं गुनना भी होगा .

2 टिप्‍पणियां:

  1. Dewlance: Web Hosting Company
    Dewlance Best Web Hosting
    1 GB Web Space
    Unlimited Bandwidth,email,ftp,domain parking...etc.

    $2.92/year (Rs.146/year) Web Space 1 GB
    $9.98/year (Rs.499/year) Web Space 5 GB
    $15.99/year(Rs.799/year) Web Space 10 GB

    .uk Domain $5 (Rs.250)

    Reseller Hosting

    Unlimited Bandwidth,email,ftp,domain parking on all plans

    1. Disk Space 10 GB $7/m & $49/year (Rs.350/m & Rs.2450/year)

    2. 30 GB Disk Space $16/m & $150/year (Rs.799/m & Rs.7500/Year)

    3. Unlimited Disk Space $19.98/m & $199/year(Rs.999/m & Rs.9950/year)

    Free Domain or All reseller hosting annaual Purchase
    Free Domain Reseller on all reseller pack
    Free Domain privacy
    Free Tech. support


    Dewlance: Best Web Hosting

    जवाब देंहटाएं
  2. किफ़ायत का दर्शन अच्छा है। वर्ड वेरीफ़िकेशन हटा लें तो अच्छा रहेगा।

    जवाब देंहटाएं