पेज

मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

जूता फेक तमाशा देख


चैनल अल-बग्दारिया के एलेक्ट्रोनी पत्रकार मुन्तज़र अल ज़ैदी साहब बा-तमीज़ इंसान हैं जिनसे हमारे प्रतिनिधि बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो सदन में जूता तो फेंकते हैं पर एक ही फेंकते हैं ताकि वह (जूता) किसी के काम ना सकेयूँ अल ज़ैदी साहब ने जो कुछ भी किया वह जन आक्रोश की अभ्व्यक्ति ही नही तदानुभूति भी थीऔर इसी को पुख्ता करने के लिए ऑनलाइन जूता खेल भी चल पड़ा है जिसमें जो जितनी बार बुश को जूता मारने में सफल रहेगा उसे उतने ही पॉइंट्स मिलेंगेभले ही अल ज़ैदी की हड्डी पसली तोड़ दी गई है लेकिन बुश का तो प्रतीक ही चल पड़ा हैजूतम पैजार मुहावरे से उठ कर बुश पर हावी हैखुदा खैर करे.......

2 टिप्‍पणियां: