पेज

रविवार, 19 सितंबर 2010

क्या है "ला ला लैंड "?

कुछ लोगों के बारे में कहा जाता है ,"ही लिव्ज़ इन ए फूल्स पैरा -दाइज".जैसे कुछ लोग समझतें हैं पृथ्वी पर तेल (जीवाश्म ईंधन )के अकूत भण्डार हैं जो हमेशा के लियें हैं ,कभी समाप्त नहीं होंगें .ऐसे लोगों के बारे में ही कहा जाता है "ही लिव्ज़ इन ए फूल्स पैरा -दाइज "ऐसे लोगों को कभी भी वस्तु स्थिति का सही सही बोध नहीं होता है जिस स्थिति को यह ठीक ठाक समझतें हैं वह बदतर होती है ।
बस "ला ला लैंड" में रहने वाले भी इनके ही सगे सम्बन्धी हैं इसी केटेगरी के लोग हैं .इसीलिए प्रयोग चल निकला "बी /लिव इन ए ला ला लैंड .इट इज टू थिंक देट ए सिच्युएशन इज मच बैटर देन इट रियली इज ,इन ए वे देट सीम्स स्लाईट -ली स्ट्युपिद।यानी किसी स्थिति का सही जायजा लेने में बुरी तरह चूक जाना .खाम- खयाली पाले रहना "ओ भैया आल इज वेळ "।
"ला ला लैंड" को क्लाउड लैंड(बोथ नेटिव अमरीकन इंग्लिश ) तथा ब्रितानी अंग्रेजी में "कक्कू लैंड' भी कहा जाता है . मतलब इसका भी वही है जो हम ऊपर बतला चुकें हैं .जब हम कहतें हैं फलां" ला ला लैंड" में रह रहा है तब हमारा मतलब होता है ,वह वस्तु स्थिति से ज़रा भी वाकिफ नहीं है ,बेहतर समझ रहा है जबकि स्थिति बदतरीन है .

3 टिप्‍पणियां: